हैदराबाद : बॉडी बिल्डिंग ड्रग्स की अवैध बिक्री, 66 इंजेक्शन समेत एक गिरफ्तार


हैदराबाद, ड्रग नियंत्रण प्रशासन (डीसीए) ने जिम जाने वाले युवाओं को तेजी से शरीर में विकास के लिए अवैध रूप से मेफेनटाइन सलफेड इंजेक्शनों की सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 66 इंजेक्शन जब्त किये।
डीसीए के महानिदेशक शाहनवाज कासिम ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों के जरिए जानकारी मिलने के बाद सिकंदराबाद के नामलागुंडू स्थित मकान नंबर 12-10-771 में छापेमारी करते हुए मेफेनटाइन सलफेड इंजेक्शनों (66) के साथ एम. नरेश को गिरफ्तार किया गया।


यह भी पढ़े: डिपोर्ट किया गया ड्रग्स तस्करी में लिप्त सुड़ानी
पूछताछ में नरेश ने विशेष कर जिम जाने वाले युवाओं को संबंधित इंजेक्शनों की सप्लाई करने का खुलासा किया। सिकंदराबाद के ड्रग्स इंस्पेक्टर बी. गोविंद सिंह आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रहे है। डीसीए द्वारा इस तरह के मामलों की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1800-599-6969 पर करने की अपील की।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
