हैदराबाद : लिंगमपल्ली में रेव पार्टी का पर्दाफाश, 33 लोग हिरासत में


हैदराबाद, मंचाल पुलिस ने लिंगमपल्ली स्थित एक फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए आठ महिलाओं समेत कुल 33 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फार्म हाउस में अवैध रूप से रेव पार्टी आयोजित किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की। मौके से 2 लाख 40 हजार रुपये नकद, 11 वाहन और 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

बताया जाता है कि पार्टी में आबकारी कानूनों का उल्लंघन करते हुए शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पार्टी आयोजकों की भूमिका की जांच की जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि पार्टी में कुछ प्रतिभागी बाहरी राज्यों से आए थे। पुलिस ने मामले में अवैध आयोजन और आबकारी उल्लंघन से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
