हैदराबाद : दवा लेने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत


हैदराबाद, हैदराबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक युवा की जान ले ली। रोजमर्रा की जरूरत के लिए निकला युवक कभी घर वापस नहीं लौटा। तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिवार और इलाके में शोक मनाई गई।
राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आरजीआईए) पुलिस क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 21 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इब्राहिमपटनम का रहने वाला सी. शिवा कुमार (21) शमशाबाद स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। आज सुबह वह दवाइयां लेने के लिए दोपहिया पर एयरपोर्ट रोड़ की ओर रवाना हुआ।

यह भी पढ़े: हैदराबाद : सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
दवाइयों को खरीदने के बाद वह एक सड़क पर यू-टर्न ले रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर आगे की जांच कर रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
