बगावत नहीं की, अनिवार्य परिस्थितियों में देना पड़ा इस्तीफा : कविता

Ad

हैदराबाद, तेलंगाना जागृति की संस्थापक व विधान परिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता ने स्पष्ट किया कि भारत राष्ट्र समिति (भारास) में बगावत नहीं की है और पार्टी से बाहर आने का विचार भी नहीं किया था। अनिवार्य परिस्थितियों में बाहर आना पड़ा। जब पार्टी ने मना कर दिया तब जाकर इस्तीफा दिया है।

निजामाबाद में जागृति जनम बाटा यात्रा के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में के. कविता ने स्पष्ट किया कि बीआरएस में उन्होंने बगावत नहीं की है, बल्कि उससे पहले ही उन्हें बाहर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि केसीआर के निर्णय पर ही निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यक हुआ, तो नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगी। उन्होंने कहा कि बीआएस ने उनके (कविता के) बारे में एकपक्षीय निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें… रेवंत रेड्डी ने किया जुबली हिल्स पार्क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण

Ad

कविता ने कहा कि जनता के साथ साझा करूंगी अपना दर्द

जब पूछा गया क्या केसीआर पार्टी का गठन करवा रहे हैं? तो कहा कि केसीआर को इसकी कोई जरूरत नहीं है क्योंकि केसीआर और उनकी (कविता की) आदत जो भी हो खुला बोलने की है। उन्होंने कहा कि केसीआर एक अच्छे मुख्यमंत्री व नेता हैं परंतु कुछ लोगों के कारण उनका नाम खराब हुआ है। उन्होंने कहा कि नई राजनीतिक पार्टी बनाना कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि जनता की समस्याएं दूर करना मुख्य है।

कविता ने कहा कि बीआरएस से बाहर आने का सोचा नहीं था अनिवार्य परिस्थितियों में बाहर आना पड़ा। जब उन्होंने मना कर दिया तब इस्तीफा दिया है। उनके बारे में एकपक्षीय निर्णय लिया गया। कविता ने कहा कि मेरा रास्ता मैं खुद ढूंढ रही हूँ, अपना दर्द जनता को बताऊँगी। साथ ही उनका दर्द सुनकर परिष्कार के मार्ग तलाशूंगी। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले ही बीआरएस में कौनसे जनप्रतिनिधि का काम कैसा है इसकी जानकारी ले ली जाती तो पार्टी को हार का मुंह नहीं देखना पड़ता था।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कविता ने कहा कि जनम बाटा यात्रा का पता चलने पर भाजपा के सांसद ने उनके प्रति मनमाने बयान देना शुरू कर दिया है लेकिन कोई बात नहीं। जल्द ही भाजपा के उन सांसद के भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगी। उन्होंने निजामाबाद में राउडीशीटर रियाज के हमले में मौत का शिकार हुए बैंक कॉलोनी निवासी पुलिस कांस्टेबल प्रमोद के परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी। साथ ही दिवंगत प्रमोद के चित्र पर श्रद्धांजलि भी दी। इसके अलावा राउडीशीटर रियाजुद्दीन की धर पकड़ के दौरान चाकूजनी में घायल हुए आसिफ से भी नेहरूनगर में उनके आवास पर जाकर कविता ने मुलाकात की।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button