बीमा योजनाओं के लाभ हेतु रेलवे वेतन पैकेज में परिवर्तन के महत्व पर बल


हैदराबाद, दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी सिद्धार्थ काती ने बीमा योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए रेलवे वेतन पैकेज में परिवर्तन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे वेतन पैकेज के भाग के रूप में मृतक रेलवे कर्मचारी के परिवार के सदस्यों को बीमा लाभ प्रदान किया जाता है।
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सिकंदराबाद स्थित रेल निलयम में आयोजित बैठक में सिद्धार्थ काती ने मुख्यालय के वरिष्ठ लेखाकार दुर्गेश्वर राव, जिनका निधन गत 22 फरवरी को हो गया था, के परिवार के सदस्यों को 1,04,000,00 (एक करोड़ चार लाख) रुपये के बीमा लाभ का चेक सौंपा। इसके अलावा इंजीनियरिंग विभाग की वरिष्ठ माली खान जहांगीर बेगम, जिनका निधन गत 8 जनवरी को हो गया था, के परिवार के सदस्यों को 10,00,000 (दस लाख) रुपये की सावधि बीमा राशि का चेक भी सौंपा।

यह भी पढ़ें… हैदराबाद शहर के कोर्ट ड्यूटी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न

जानकारी देते हुए कहा गया कि यह लाभ मृतक कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को प्रदान किए गए, क्योंकि उन्होंने केनरा बैंक के माध्यम से रेलवे वेतन पैकेज का विकल्प चुना था। अवसर पर केनरा बैंक हैदराबाद के उप-महाप्रबंधक दिव्यलोचन स्वर तथा केनरा बैंक प्रबंधक, रेल निलयम शाखा राधिका की भी उपस्थिति थी।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
