भारत ने पाकिस्तान के लिए हवाई क्षेत्र बंदी 24 अक्तूबर तक बढ़ाई

Ad

नई दिल्ली, भारत ने पाकिस्तान के सैन्य एवं असैन्य विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की समयसीमा 24 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने भी 24 अक्तूबर तक भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर अप्रैल से ही दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने-अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रखा है।

भारत और पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र बंद रखने की अवधि बढ़ाने के सिलसिले में नोटिसेज टू एयरमेन (एनओटीएएम) अलग से जारी किया है। तेईस सितंबर को जारी एनओटीएएम (पायलट और विमानन से जुड़े अन्य लोगों के लिये नोटिस) के अनुसार, भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों और पाकिस्तानी विमानन कंपनियों/संचालकों द्वारा संचालित/स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

Ad

यह भी पढ़े: लखनऊ हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर पाया इंडिगो का विमान

उनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं। हवाई क्षेत्र 23 अक्तूबर को 2359 बजे तक बंद रहेगा, जो 24 अक्टूबर को 0530 बजे (आईएसटी) तक होगा। पहलगाम में 23 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद, भारत ने 30 अप्रैल से पाकिस्तान एयरलाइंस और संचालकों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। उनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं। तब से, यह प्रतिबंध कई बार आगे बढ़ाया गया है। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button