अंतरराष्ट्रीय ज्ञान सहस्राब्दी सम्मेलन में नवाचार पुरस्कार प्रदत्त


हैदराबाद, आईकेपी नॉलेज पार्क में अंतरराष्ट्रीय ज्ञान सहस्राब्दी सम्मेलन (आईकेएमसी 2024) का दूसरा दिन स्टार्टअप उद्यमियों और नवाचार प्रतिभाओं को लिए विशेष रहा। वैश्विक सहयोग और समर्थन के लिए विभिन्न स्टार्टअप उद्यमियों ने 1.7 करोड़ रूपये के पुरस्कार प्राप्त किये।
आईकेपी नॉलेज पार्क में अंतरराष्ट्रीय ज्ञान सहस्राब्दी सम्मेलन के तहत रविवार को सेल और जीन थेरेपी पर गोलमेज सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसके बाद विभिन्न विषयों पर कार्यशालाओं और चर्चा गोष्ठियों का आयोजन किया गया। अवसर पर आईआईएससी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर पद्मनाभन बलराम, मैपमायजीनोम की सीईओ अनुराधा आचार्य और सीडीएफडी के निदेशक डॉ. उल्लास कोलथुर ने व्याख्यान दिये। आईकेपी की अध्यक्ष और सीईओ दीपान्विता चट्टोपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित एक चर्चा सत्र में प्रो. बलराम, एचके मित्तल और संजय दत्ता ने अगले 25 वर्षों में आईकेपी के विकास के संबंध में अपना दृष्टिकोण साझा किया।

स्टार्टअप अवार्ड्स और फ्यूचर फॉरवर्ड अवार्ड्स की प्रस्तुति के अंतर्गत रिमो टेक्नोलॉजीज को एक करोड़ रुपये और कार्टोसेंस को 50 लाख रुपये के समर्थन निधि के रूप में पुरस्कार मिला। आईकेपी फ्यूचर स्टार्स अवार्ड्स के रूप में कुल 10 इनोवेटर्स को 5 लाख रुपये प्रदान किये गये और 21 प्रदर्शकों को उनके नवाचारों और उत्पादों के लिए कुल 17 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह सम्मेलन शनिवार, 26 अत्तूबर को प्रारंभ हुआ, जिसमें बीते 25 वर्षों में आईकेपी की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। आईकेपी ने इन वर्षों में देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में 1800 से अधिक स्टार्ट-अप को सहयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
