हैदराबाद में अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश


रेलवे पुलिस ने 10.85 किलो गांजे के साथ 2 को दबोचा
हैदराबाद, काचीगुड़ा की रेलवे पुलिस व रेलवे पुलिस बल ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश करते हुए 10.85 किलो गांजे के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिकंदराबाद रेलवे पुलिस के उप-अधीक्षक एस.एन. जावेद, काचीगुड़ा रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर आर. एलप्पा ने बताया कि माहेश्वरम के राविरयाल में रहने वाले एम. अर्जुन (18) व वट्टी श्रीनिवास (20) को आज अलस सुबह काचीगुडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के पास गिरफ्तार किया गया।
आर. एलप्पा ने बताया कि वे दोनों पेशेवर अपराधी है, अर्जुन के खिलाफ चोरी के दो मामले भी दर्ज है। कुछ दिनों पहले अर्जुन को ओडिशा में काम दाम में गांजा मिलने की जानकारी मिली। इसके बाद उसने श्रीनिवास के साथ मिलकर ओडिशा से गांजा तस्करी कर हैदराबाद में बिक्री करने की योजना बनायी।वे दोनों 21 सितंबर को काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन से ओडिशा के बरहामपुर गये और 30 हजार रुपये में 10 पैकेटों में 10.85 किलो गांजा खऱीदा।

यह भी पढ़े: हैदराबाद में रेलवे पुलिस ने किया अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश
इसके बाद वे कोणार्क एक्सप्रेस में सवार होकर दोबारा काचीगुडा रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसी दौरान, प्लेटफार्म नंबर 1 के पास दोनों को संदिग्ध देखकर रेलवे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों को गांजा, 2 सेलफोन्स समेत गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई चल रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
