आईआरडीएआई की एशिया-पैसिफिक उच्च-स्तरीय बैठक में बीमा विनियमन और जोखिम प्रबंधन पर चर्चा
हैदराबाद, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) की बीमा पर्यवेक्षण संबंधी 8वीं एशिया-पैसिफिक उच्च-स्तरीय बैठक एवं बीमा विनियमनकर्ताओं के एशियाई मंच (एएफआईआर) की 20वीं वार्षिक बैठक आज आयोजित की गयी। अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बीमा पर्यवेक्षण संबंधी 8वीं एशिया-पैसिफिक उच्च-स्तरीय बैठक एएफआईआर, अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक (बीआईएस) के वित्तीय स्थिरता संस्थान (एफएसआई) तथा अंतरराष्ट्रीय बीमा पर्यवेक्षक संघ (आईएआईएस) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई। इसमें पर्यवेक्षी अधिदेशों के भावी प्रक्षेप पथ (ट्रैजेक्टरी), विनियामक विकास, वातावरण, स्वास्थ्य और साइबर खंडों में संरक्षण के अंतरालों एवं बीमा पर्यवेक्षण में कृत्रिम बुद्धि की संभाव्यता पर चर्चा के साथ सावधानी सहित विश्वास का नवोन्मेषण, बीमा के भावी पथ की रूपरेखा का निर्माण, प्रतिनिधि समावेशी बीमा के संचालन की आवश्यकता, पर्यवेक्षण में नवोन्मेषण, अधिक बुद्धिमत्तापूर्ण विनियमन तथा जलवायु जोखिम के लिए जोखिम माडलिंग उपकरणों पर विचार-विमर्श किया गया।
यह भी पढ़ें…राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हैदराबाद दौरा 17 दिसंबर से
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।



