रोहित और कोहली को इस तरह खेलते देखना अच्छा लगा : शुभमन गिल


सिडनी, शुभमन गिल ने शनिवार को कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार पारियों ने उन्हें भारत के वनडे कप्तान के तौर पर पहली जीत दिलाने में मदद की। गिल ने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ विकेट से मिली जीत को लगभग परफेक्ट मुकाबला बताया।
रोहित शर्मा (नाबाद 121) ने अपना 33वाँ वनडे शतक जड़ा, जबकि विराट कोहली (नाबाद 74) ने उनका पूरा सहयोग किया, जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 236 रन लक्ष्य को लगभग 11 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया। भले ही भारत तीन मैच की श्रृंखला 1-2 से हार गया, गिल ने मैच के बाद कहा कि मैच लगभग परफेक्ट रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए देखना अच्छा लगा।
रोहित और कोहली कई साल से ऐसा कर रहे हैं। उन्हें ऐसा करते हुए देखना अच्छा लगा। यह एक खास मैदान पर एक खास जीत थी। गिल ने चार विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा और बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को शांत रखने के लिए स्पिनरों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमने बीच के ओवरों में वापसी की। हमारे स्पिनरों ने बीच में बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी और तेज गेंदबाजों ने जरूरी विकेट लिए। हर्षित ने बीच के ओवरों में तेज गेंदबाजी की।

यह भी पढ़े : रोहित और कोहली ने दिखाया जलवा, भारत की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने रोहित और कोहली की खास पारियों की तारीफ की, लेकिन इस बात का अफसोस जताया कि वे तीन विकेट पर 195 रन के अच्छे स्कोर को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। मार्श ने कहा कि हमने रोहित और विराट को 10 साल में कई टीमों के खिलाफ ऐसा करते देखा है। हमें अपनी पारी के आखिर में एक और साझेदारी की जरूरत थी। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




