कोरेमुला आई माता मंदिर में जागरण 28 सितंबर को


हैदराबाद, साँवरिया सेठ मंडल, बोडुप्पल के तत्वावधान में रविवार, 28 सितंबर को कोरेमुला स्थित श्री आई माताजी मंदिर बडेर में एक शाम माताजी के नाम जागरण का आयोजन किया जाएगा।
यहाँ धर्मेन्द्र, चेतन एवं सुरेश सीरवी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत 28 सितंबर को शाम 7.30 बजे से भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। इसके बाद रात 9.15 बजे जागरण आरंभ होगा। अवसर पर मरुधरा की दुर्गा जसराज एवं मोहिनीराज द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किये जाएंगे। यूट्यूब पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। धर्मप्रेमीजनों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें… जुबली हिल्स उपचुनाव जीत के लिए भाजपा की रणनीति
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
