जैन धार्मिक संस्कार शिविर आयोजित

हैदराबाद, जैन श्री संघ, मलकपेट के तत्वावधान में तेजस्वी बहू मण्डल, मलकपेट द्वारा तीन दिवसीय जैन धार्मिक संस्कार शिविर आयोजित किया गया।

तेजस्वी बहू मंडल अध्यक्ष त्रिशला कोठारी व उपाध्यक्ष पायल गादिया द्वारा जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि युवा पीढ़ी के अंदर जैनत्व के संस्कार व जीवन जीने की शैली के बारे में उपयोगी कलाओं के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए मलकपेट स्तिथ बम्ब सिंघी भवन में जैन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में हैदराबाद त्रयनगर के करीब 76 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। शिविर में विभिन प्रकार के धार्मिक शिक्षण जैसे 25 बोल, प्रतिक्रमण, योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट, कैलीग्राफी, मेडिटेशन, स्टोरी टेलिंग, गेम्स व अन्य का अध्ययन कराया गया। विशेष रूप से त्रिशला कोठारी, पायल गादिया, कोमल गादिया, दिव्या गादिया, अभिलाषा कोठारी व भावना सिसोदिया ने सेवा प्रदान की।

शिविर समापन में मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण

पायल गादिया ने बताया कि प्रतिदिन मंजू खिंवसरा, सोनम कोठारी एंड टीम द्वारा योग और मेडिटेशन, शिल्पा जोशी द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट, वनीता गादिया द्वारा कैलीग्राफी की क्लासेस ली गयी। शिविर में त्रयनगर के कई दानवीर भामाशाहों ने सहयोग प्रदान किया। मंडल के सदस्यों ने सुरेश गादिया, दिलीप गादिया एवं पारस डोसी का आभार व्यक्त किया।

Ad

शिविर के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माणकचंद गौतमचन्द राहुल कुलदीप चोरड़िया परिवार (चैतन्यपुरी) द्वारा शिविरार्थियों को प्रमाण-पत्र व उपहार भेंट किये गए। बहू मंडल के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथियों का शॉल व माला द्वारा बहुमान किया गया।

यह भी पढ़ें… काँठा प्रांत प्रीमियर लीग के अंतर्गत ऑक्शन कार्यक्रम आयोजित

समापन कार्यक्रम में मंडल के त्रिशला कोठारी, पायल गादिया, कोमल गादिया, दिव्य गादिया, अभिलाषा कोठारी, शिल्पा कोठारी, ममता तिकलिया, निकिता जैन, दीपिका तिकलिया, शर्मिला तिकलिया, वनीता गादिया, रजनी कोठारी, सोनिका बोहरा, नीतू पोकरणा, भूमिका डागा, रीता जैन, पायल तिकलिया, जैन श्री संघ के मार्गदर्शक कुशलराज पोकरणा, अध्यक्ष सुरेश गादिया, मंत्री दिलीप गादिया, उपाध्यक्ष पुखराज तातेड़, जैन महिला मंडल अध्यक्ष संगीता कोठारी, मंत्री निर्मला पोकरणा, श्वेता सिंघी, ललिता डागा, प्रीति नाबरिया व अन्य उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button