कवि सम्मेलन के साथ जीतो कनेक्ट सम्पन्न

Ad

हैदराबाद, हाईटेक सिटी स्थित एचआईसीसी में जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) हैदराबाद के तत्वावधान में आयोजित आईआईएफएल कैपिटल जीतो कनेक्ट-2025 कवि डॉ. कुमार विश्वास एवं रचनाकार मनोज मुंतशिर के मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ भव्यता से संपन्न हुआ।

यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जीतो हैदराबाद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जीतो कनेक्ट के दौरान देश-विदेश के प्रतिष्ठित व्यापारियों, मेंटर, प्रेरक व्याख्याताओं को आमंत्रित किया गया और सभी ने विभिन्न हॉल में चलाये गये विभिन्न विषयों के सत्रों में व्याख्यान एवं मार्गदर्शन का लाभ लिया।

तीन दिवसीय जीतो कनेक्ट का समापन कवि सम्मेलन के साथ हुआ जिसका संचालन प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास ने किया और अपनी हास्य, गंभीर व समाज प्रेरक कविताओं से सभी को बांधे रखा। कवि सम्मेलन में कवि दिनेश बरवा, रोहित शर्मा, पल्लवी मिश्रा, प्रवीण पांडेय ने काव्य पाठ किया। इससे पूर्व प्रसिद्ध रचनाकार मनोज मुंतशिर की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।

Ad

यह भी पढ़ें… जीतो कनेक्ट 3 अत्तूबर से, राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

जीतो कनेक्ट 2025 में पदाधिकारियों एवं टीम का सम्मान

अवसर पर जीतो हैदराबाद के चेयरमैन रोहित कोठारी ने तीन दिवसीय सफल कार्यक्रम हेतु जीतो अपेक्स के पदाधिकारियों, जीतो की विभिन्न टीमों, जीतो महिला विंग एवं दानदाताओं व सहयोगियों का आभार प्रकट किया। डॉ. कुमार विश्वास, कवि दिनेश बरवा, रोहित शर्मा, पल्लवी मिश्रा, प्रवीण पांडेय, रचनाकार मनोज मुंतशिर, अभिनेता बोमन ईरानी, अभिनेत्री भाग्यश्री का जीतो टीम द्वारा सम्मान किया गया।

अवसर पर जीतो अपेक्स अध्यक्ष विजय भंडारी, जीतो अपेक्स उपाध्यक्ष हिमांशु शाह, जीतो अपेक्स महासचिव ललित डांगी, जीतो हैदराबाद संस्थापक गौतम पोकरणा, गौतम मुणोत, पूर्व चेयरमैन कुशाल कांकरिया, जीतो अपेक्स निदेशक तथा प्रभारी जीतो कनेक्ट 2025 गौतम सेहलोत, जीतो हैदराबाद चेयरमैन रोहित कोठारी, महासचिव ललित चोपडा, जीतो कनेक्ट 2025 संयोजक बीएल भंडारी, कोषाध्यक्ष विशाल आंचलिया, जीतो हैदराबाद पूर्व अध्यक्ष सुशील संचेती, परेश शाह, अनिल ओसवाल, मनोज तातेड़ सहित जीतो के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सहयोग देकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button