झारखंड : गैंगवार के संदिग्ध मामले में 30 वर्षीय युवक की हत्या


मेदिनीनगर, झारखंड के पलामू जिले में गिरोहों के बीच आपसी रंजिश के एक संदिग्ध मामले में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के एक मामले में आरोपी हसन अली को शाहपुर इलाके से मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया और लगभग तीन किलोमीटर दूर ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
चैनपुर थाने के प्रभारी श्रीराम शर्मा ने रविवार को कहा कि यह घटना सुबह करीब सात बजे हुई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कुछ मुद्दों को लेकर उनके बीच विवाद के कारण हत्या की गई। मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कुछ लोग अली को मोटसाइकिल पर जबरन ले जाते नजर आ रहे हैं। पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़े: झारखंड : बच्चे समेत परिवार के तीन सदस्यों की हत्या
मेदिनीनगर के एसडीपीओ (अनुमंडल स्तरीय पुलिस पदाधिकारी) मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि अली का आपराधिक इतिहास रहा है। प्रसाद ने कहा कि वह हत्या के एक मामले में आरोपी था और 2020 में जेल गया था। उसकी जेब से प्रतिबंधित कफ सिरप की एक बोतल मिली। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) भेजा गया है। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
