भारत गौरव जैन यात्रा स्पेशल ट्रेन को लेकर जेआरएफ प्रतिनिधियों ने की आईआरसीटीसी के साथ बैठक
हैदराबाद, जैन रिलीफ फाउंडेशन (जेआरएफ) द्वारा आयोजित भारत गौरव जैन यात्रा स्पेशल ट्रेन के लिए दिल्ली में आईआरसीटीसी के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। फाउंडेशन के निदेशक प्रशांत कोचेटा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत गौरव जैन यात्रा स्पेशल ट्रेन आगामी 24 दिसंबर को सिकंदराबाद से रवाना होगी और ग्यारह दिनों की यात्रा के बाद 3 जनवरी को वापस सिकंदराबाद पहुँचेगी।
यात्रा में ट्रेन पालिताना, मणिलक्ष्मी, अयोध्या पुरम, महेंद्रपुरम, गिरनार, सोमनाथ, द्वारका, भुज, रन ऑफ कच्छ, शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैसे प्रमुख जैन तीर्थस्थल एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेगी। दिल्ली के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आईआरसीटीसी के मुख्य कार्यालय में आईआरसीटीसी के उच्च अधिकारी अच्युत सिंह के साथ बैठक में जैन रिलीफ फाउंडेशन के निदेशक प्रशांत कोचेटा और प्रमोद खिंवसरा ने यात्रा की सारी व्यवस्था के बारे में अवगत कराते हुए इस यात्रा को सुविधाजनक बनाने का अनुरोध किया। विशेष रूप से ट्रेन के अंदर दी जाने वाली सुविधा, जैन भोजन के लिए पाली से कैटरिंग की टीम को मंजूरी एवं तीर्थ स्थलों के निकटतम स्टेशन तक ट्रेन को जाने तक का निवेदन किया गया।
यह भी पढ़ें… एलवी प्रसाद आई इंस्टीट्यूट ने आयोजित की चिल्ड्रन आई केयर वॉक
आईआरसीटीसी ने अनुरोध को सहर्ष स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि जैन रिलीफ फाउंडेशन द्वारा आयोजित यात्रा में सभी प्रकार की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी द्वारा पहली बार दक्षिण भारत से जैन सर्किट जैन तीर्थ स्थलों तक यात्रा का आयोजन जैन रिलीफ फाउंडेशन के साथ मिलकर किया जा रहा है। ईआरसीटीसी इस यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए हर संभव सहयोग करेगा। भारत गौरव जैन यात्रा रेल की विशेषताओं में हर कोच में सीसीटीवी कैमरा, माइक स्पीकर, हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड एवं अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित पैंट्री कार का समावेश किया गया है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





