जुबली हिल्स उपचुनाव: कांग्रेस ने मीडिया पर फर्जी सर्वे का आरोप
हैदराबाद, तेलंगाना फिशरमेन कांग्रेस कमेटी ने 61-जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के दौरान कुछ न्यूज चैनलों पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की छवि को नुकसान पहुंचाने, फर्जी सर्वे रिपोर्ट प्रसारित करने और आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।
यह शिकायत कमेटी के चेयरमैन मेट्टू साई कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी और संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को भेजी है। पत्र में कहा गया है कि कुछ मीडिया चैनल और रिपोर्टर जानबूझकर गलत सूचनाएं फैला रहे हैं, जिससे मतदाताओं को भ्रमित किया जा रहा है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

आरोपित चैनल और रिपोर्टर
शिकायत में जिन मीडिया संस्थानों के नाम लिए गए हैं, उनमें शामिल हैं:
- T News Telugu
- Signal TV
- Mirror TV
- Telugu Scribe
- News Line Telugu
- YR TV
- फ्रीलांसर रिपोर्टर रघुवीर राठौड़
शिकायत में यह भी कहा गया कि यह अभियान न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि क्रिमिनल डिफेमेशन (आपराधिक मानहानि) के दायरे में भी आता है।
कांग्रेस की ओर से मांग की गई है कि चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करे और चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने वालों पर सख्त दंडात्मक कदम उठाए।
यह भी पढ़े– मतदाता सूची की फर्जी जानकारी पर सोशल मीडिया यूजर पर केस
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




