जुबली हिल्स उपचुनाव : दिव्यांगजन-अनुकूल मतदान केंद्रों से होगा समावेशी मतदान, ECI ने दिए निर्देश


हैदराबाद, भारत निर्वाचन आयोग ने जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में सभी मतदाताओं के लिए समावेशी, बाधारहित और सुविधाजनक मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में सभी मतदान केंद्रों को दिव्यांगजन-अनुकूल बनाया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जीएचएमसी आयुक्त आर.वी. कर्णन ने कहा कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक योग्य मतदाता, चाहे उसे किसी भी प्रकार की शारीरिक कठिनाई क्यों न हो, वह स्वतंत्रता, गरिमा और सहजता के साथ मताधिकार का उपयोग कर सके। जुबली हिल्स उपचुनाव को पूर्ण रूप से सुगम और विशेष बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रहे हैं।

जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के सभी 407 मतदान केंद्र भूतल पर स्थापित किए जा रहे हैं। जहाँ व्हीलचेयर की आवाजाही के लिए उपयुक्त ढलान बनाए गए हैं। दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को प्रवेश और मतदान में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में मतदाता सूचना पर्चियाँ वितरित की जाएँगी। सभी मतदान केंद्रों पर ब्रेल में डमी बैलेट शीट भी उपलब्ध रहेगी। इससे दृष्टिबाधित मतदाता ब्रेल-सक्षम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकेंगे। चुनाव नियम 1961 के नियम 49 एन के अनुसार दृष्टिबाधित मतदाता आवश्यकता पड़ने पर अपनी पसंद के सहयोगी व्यक्ति को साथ ला सकते हैं।
निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर समर्पित परिवहन और व्हीलचेयर सहायता की व्यवस्था की जाए। दिव्यांग मतदाता दिव्यांग मॉड्यूल के माध्यम से पूर्व में ही सहायता बुक करवा सकते हैं। इससे उन्हें घर से मतदान केंद्र तक आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
