कांतारा चैप्टर 1’ ने किया बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का रिकॉर्ड पार

Ad

मुंबई, कांतारा चैप्टर 1 ने 2 हफ्तों में दुनिया भर में ₹717.50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हैI इसी के साथ ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने सनी देओल की गदर 2, सलमान खान की सुल्तान और प्रभास स्टारर बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर्स को पछाड़ दिया हैI

 ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का जादू दर्शकों पर कायम है. शानदार वर्ड-ऑफ-माउथ और जबरदस्त रिव्यूज की वजह से फिल्म लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैI

अब 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस पौराणिक ड्रामा ने 15वें दिन यानी दूसरे हफ्ते तक 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ फिल्म ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ को भी मात दे दी है. अब इसे 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म ‘छावा’ को पछाड़ने के लिए कितना कमाना है, आइए रिपोर्ट बताते हैंI

होम्बले फिल्म्स की ओर से निर्मित इस कन्नड़ पीरियड ड्रामा ने अब तक ₹717.50 करोड़ का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार कर लिया हैI शुक्रवार को मेकर्स ने एक्स (Twitter) पर एक स्पेशल पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “बॉक्स ऑफिस पर एक दिव्य तूफान, #KantaraChapter1 ने 2 हफ्तों में दुनिया भर में ₹717.50 करोड़+ GBOC पार कर लियाI

Ad

छावा का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ने से कितनी दूर?

भारत में फिल्म की कुल कमाई 15 दिनों में ₹485.4 करोड़ के पार पहुंच गई है और यह जल्द ही ₹500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है. हालांकि वीकडेज में हल्की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन आगामी दिवाली वीकेंड में फिल्म के एक बार फिर बंपर कमाई करने की उम्मीद हैI ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म आने वाले दिनों में ₹800 करोड़ तक पहुंच सकती है, जिसके बाद यह ‘छावा’ का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड (807.91 करोड़) तोड़ने के करीब आ जाएगीI

गदर 2, सुल्तान और बाहुबली को पछाड़ा

कांतारा चैप्टर 1 अब भारत की टॉप 20 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई हैI फिल्म ने अब तक इन ब्लॉकबस्टर्स को वर्ल्डवाइड पछाड़ दिया है:

  • सनी देओल की गदर 2 – ₹686 करोड़
  • सलमान खान की सुल्तान – ₹627.82 करोड़
  • प्रभास की बाहुबली (Part 1) – ₹650 करोड़
  • रजनीकांत की जेलर – ₹605 करोड़
  • तलपति विजय की लियो – ₹606 करोड़

अब फिल्म ‘छावा’ (₹807.91 करोड़) के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है. अगर रफ्तार यूं ही बनी रही, तो यह फिल्म जल्द ही ₹1000 करोड़ क्लब की ओर बढ़ सकती हैI( PTI)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button