सालों की मेहनत का नतीजा है कांतारा : चैप्टर 1- गुलशन देवैया

Ad

अभिनेता गुलशन देवैया, जिन्होंने कांतारा: चैप्टर 1 में राजा कुलशेखर के दमदार किरदार से सबका दिल जीता है, ने हाल ही में अभिनेता, लेखक और निर्देशक ऋषभ शेट्टी के साथ अपने रचनात्मक रिश्ते के बारे में बात की। गुलशन ने बताया कि उनकी और ऋषभ की दोस्ती इस फिल्म से कई साल पहले शुरू हुई थी।

दोनों की पहली मुलाकात 2019 में हुई थी, जब कांतारा: चैप्टर 1 का विचार भी नहीं आया था। ऋषभ तबसे गुलशन के साथ काम करना चाहते थे पर बात नहीं बन पाई। कई सालों बाद वही रचनात्मक बातचीत कांतारा: चैप्टर 1 के रूप में हकीकत बनीं।
गुलशन ने आगे कहा, जब मैं पहली बार ऋषभ से मिला, हम तुरंत एक-दूसरे से जुड़ गए थे।

राजा कुलशेखर बन गुलशन ने रची खास कहानी

हमारे बीच एक गहरा आपसी सम्मान और एक-दूसरे के काम के प्रति प्रशंसा थी। हमने तभी कहा था कि कभी न कभी साथ काम ज़रूर करेंगे – बस यह नहीं पता था कब और कैसे। वो इरादा आखिरकार 2025 में कांतारा: चैप्टर 1 के साथ साकार हुआ। ऋषभ के साथ काम करना मेरे कॅरियर के सबसे संतोषजनक अनुभवों में से एक रहा है।

Ad

वो एक बेहतरीन कहानीकार हैं -जो अपनी कहानियों को पूरी सच्चाई, जुनून और ईमानदारी से बताते हैं। वो अपनी टीम को प्रेरित करते हैं और हर किसी से बेहतरीन काम निकलवाते हैं। कांतारा: चैप्टर 1 सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि इस बात का सबूत है कि जब अलग-अलग यात्राओं से आए कलाकार एक साझा दृष्टि के साथ साथ आते हैं, तो कुछ ऐसा बनता है जो दर्शकों के दिल में लंबे समय तक रहता है।

यह भी पढ़े : http://ऋषभ शेट्टी का धमाका 7वें द‍िन नया रिकॉर्ड-‘कांतारा चैप्‍टर 1

ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी कांतारा: चैप्टर 1 अपनी गहराई, आध्यात्मिकता और सशक्त अभिनय के लिए दुनियाभर में सराही जा रही है। गुलशन देवैया का राजा कुलशेखर का किरदार न केवल उनके कॅरियर का एक अहम पड़ाव है, बल्कि कन्नड़ सिनेमा में उनका शानदार डेब्यू भी रहा।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button