नुमाइश मैदान में जारी रामायण मेला में कवि सम्मेलन सम्पन्न

Ad

हैदराबाद, राजस्थानी प्रगति समाज एवं एग्जीबिशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में नुमाइश मैदान में आयोजित 53वें रामायण मेला के अंतर्गत कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। यहां कवि सम्मेलन की संयोजिका रूबी मिश्रा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारी बरसात होने के बावजूद कवियों एवं श्रोताओं की कमी नहीं रही। सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता हास्य व्यंग्य के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि वेणुगोपाल भट्टड़ की।

संचालन पंडित रामकृष्ण पांडेय ने किया। सर्वप्रथम रामायण मेले के प्रधान संयोजक गोविंद राठी ने पधारे हुए सभी कवियों एवं श्रोताओं का अपने उद्बोधन द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही आगामी 2 अत्तूबर को दशहरा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी से भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारे डॉ. मोहन गुप्ता, जसमत भाई पटेल, मेघा रानी, डॉ. भगवंत राव, महेंद्र व्यास का स्वागत किया गया।

Ad

यह भी पढ़ें… ‘उदयम-दक्षिण स्तरीय किशोर सम्मेलन’ आरंभ

कवि सम्मेलन में वेणुगोपाल भट्टड़, पं. रामकृष्ण पाण्डेय, ज्योति नारायण, पुष्पा वर्मा, नंदगोपाल भट्टड़, गोविंद राठी, राजकुमार यादव, रामनिवास पाराशर, विद्या दवे श्रीमाली, अंजनी कुमार गोयल, दुर्गा प्रसाद पठून, पुरुषोत्तम कड़ेल, सीताराम माणे एवं सह संयोजिका सविता सोनी ने काव्य पाठ किया। मंच पर रामायण मेला के कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल डागा, संयोजक मनोज जायसवाल, प्रेमलता कांकाणी, रामदेव नागला, पवन मिश्रा, सुमित राठी आदि उपस्थित थे। नंदगोपाल भट्टड़ के धन्यवाद ज्ञापन से कवि सम्मेलन का समापन हुआ।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button