कविता ने धूलपेट व्यापार, स्कूल, सड़कों और आरटीसी पर सरकार को चेताया
हैदराबाद, तेलंगाना जागृति की संस्थापक व विधान परिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता ने राज्य सरकार से गुड़म्बा व्यापार मुक्त धूलपेट को विशेष पैकेज देने तथा जलक्षत्रीय स्कूल जैसे अन्य एडेड स्कूलों को पैसा देने तथा जियागुड़ा कमेला का तुरंत ही आधुनिकीकरण करने की मांग की।
एमएलसी कविता ने बशीरबाग स्थित प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए हैदराबाद के 5 दिवसीय हैदराबाद दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि स्थानीयों से कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। विशेषकर धूलपेट में गुड़म्बा का व्यापार पूरा बंद हो चुका है। धूलपेट के विकास हेतु सरकार को चाहिए कि तुरंत ही विशेष पैकेज दे। इसके अलावा सरकारी सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूल जलक्षत्रीय स्कूल जैसे अनेक एडेड स्कूल हैं जो समाज को पिछले काफी वर्षों से शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं।

इनमें से अधिकतर सरकारी सहायता नहीं मिलने के कारण बंद हो चुके हैं, जिन्हें सरकार तुरंत ही पैसा देकर फिर से शुरू कराने के लिए कदम उठाये। उन्होंने जियागुड़ा कमेला सड़क की जर्जर हालत पर चिंता जताई और कहा कि आधुनिक मार्केट निर्माण के लिए करीब 50 करोड़ रुपये आवंटित करते हुए जीओ भी जारी कर दिया गया है परंतु पैसा जारी नहीं करने के कारण कमेला जर्जर हालत में है। सड़कों पर ही व्यापारियों को बकरों का व्यापार करने मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मार्केट में व्यापार करने वाले आरे काटिका समाज व कुरैशी समाज आदि को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
श्री समर्थ कामधेनु गौशाला में 8 हजार गायें, मुफ्त इंजेक्शन की मांग
कमेला के पास ही 100 फीट की सड़क है। वह भी एक ओर खोद दी गई है, जिससे स्थानीयों को काफी समस्याएं हो रही है। उन्होंने बताया कि करणसिंग रोड से कई जज व वकील गुजरते हैं फिर भी सड़क अधूरी पड़ी हुई है। यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि करणसिंग मार्ग से हाईकोर्ट जाने वाली डबल रोड को तुरंत ही पूरा किया जाए। उन्होंने जियागुड़ा की ही श्री समर्थ कामधेनु गौशाला का उल्लेख किया और कहा कि इस सुंदर गौशाला में 8 हजार गायें हैं।
यहां कई विद्यार्थी अध्ययन करने भी आते हैं परंतु सरकार गायों को एक इंजेक्शन तक फ्री नहीं दे पा रही है। उन्होंने वेटरनरी डिपार्टमेंट से मांग करते हुए कहा कि गायों के लिए निशुक्ल इंजेक्शन आदि की व्यवस्था करें। कविता ने लंगरहाउज बापू घाट क्षेत्र के ड्रग्स नशेडियों का अड्डा बनने का आरोप लगाते हुए कहा कि नशेड़ियों के पड़े रहने के कारण उस क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। इसलिए सरकार तुरंत ही इस क्षेत्र पर ध्यान दे। उन्होंने मलकपेट गंज में सड़कों व स्ट्रीट लाइटों के अभाव पर भी चिंता जताते हुए सरकार से तुरंत ही व्यवस्था करने की मांग की।
साथ ही नामपल्ली स्थित बालभवन के दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले 12 वर्षों से बालभवन के लिए एक पैसा तक आवंटित नहीं किया गया है। कविता ने आगे कहा कि हैदराबाद तेलंगाना का ग्रोथ इंजन है। पूर्व केसीआर शासन में कुछ कार्य किए गए परंतु काफी शेष हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने 27 म्युनिसिपालिटियों को मिलाकर 300 डिवीजन बना तो दिए हैं परंतु शहर में मौलिक सुविधाएं नहीं हैं और न ही जनपरिवहन की पर्याप्त सुविधा है।
निजीकरण की ओर आरटीसी
एमएलसी कविता ने आगे कहा कि टीएसआरटीसी की 7,700 बसें संचालित होती थीं परंतु महिलाओं को फ्री बस यात्रा सुविधा देने के चलते घटाकर बसों की संख्या केवल 3,500 तक सीमित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें तो चलाई जा रही हैं परंतु वह प्राइवेट को दी गई हैं। धीरे-धीरे सरकार आरटीसी को निजी हाथों में सौंपने जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि आरटीसी को निजी हाथों में सौंप दिया गया तो टिकट दरें मनमाने ढंग से बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने हैदराबाद के पुराने शहर की छोटी सड़कों पर संचालित की जा रही सेटविन बसों को भी बंद किए जाने को लेकर चिंता जताई, साथ ही विकलांगों को फ्री बस यात्रा सुविधा देने की मांग की।
यह भी पढ़ें… यूपी में एसआईआर के नाम पर एनआरसी : अखिलेश
विधायक पद्मा राव के घर के पास सरकारी स्कूल असमाजिक तत्वों का अड्डा…
कविता ने सिकंदराबाद के भारास विधायक टी. पद्मा राव गौड़ का नाम लेते हुए कहा कि पद्मा राव के घर के पास सरकारी स्कूल में करीब 1 हजार बच्चे पढ़ा करते थे। अचानक स्कूल को नया बनाने के नाम पर विद्यार्थियों को इधर-उधर कर दिया गया परंतु अब तक स्कूल का निर्माण नहीं किया गया है। इसके चलते स्कूल असामाजिक कार्यकलापों का अड्डा बन चुका है। उन्होंने तुरंत ही स्कूल का निर्माण करके विद्यार्थियों की शिक्षा का प्रबंध करने की मांग की।
साथ ही याकूतपुरा निर्वाचन क्षेत्र, मुशीराबाद निर्वाचन क्षेत्र व अडिकमेट आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में प्रदूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। मटमैला काला पानी तथा पानी में पेट्रोल की दुर्गंध आती है। ऐसे में स्थानीयों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। उन्होंने जलबोर्ड से तुरंत ही समस्या को दूर करने की मांग की।
फुटबॉल मैच का खर्च कांग्रेस पार्टी वहन करे
एमएलसी कविता ने फुटबॉल दिग्गज मेस्सी के साथ मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के मैच पर सिंगरेणी कर्मचारियों के पसीने की कमाई खर्च किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मुख्यमंत्री के मनोरंजन के लिए प्रजा धन का दुरुपयोग करके जनता को क्या लाभ हुआ है? उन्होंने कहा कि केवल मुख्यमंत्री को फुटबॉल खेलना आता है यह प्रचार करने के लिए सारा खर्च किया गया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यह सारा खर्च कांग्रेस पार्टी अपने फंड से सिंगरेणी को लौटाए।
कविता ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि टैक्स डेव्युलेशन के अंतर्गत तेलंगाना के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तेलंगाना की ओर से टैक्स के रूप में वर्ष 2019-2020 से वर्ष 2023-2024 तक 4 लाख 35 हजार 990 करोड़ रुपये दिए गए लेकिन तेलंगाना को केवल 3 लाख 76 हजार करोड़ रुपये मात्र लौटाए गए। उन्होंने कहा कि शेष 59 हजार 200 करोड़ रुपये तेलंगाना को केंद्र से मिलने चाहिए। तेलंगाना को अतिरिक्त निधियां तो देना दूर, केंद्र सरकार बकाया राशि तक नहीं दे रही है। अवसर पर रूप सिंह, नवीन आचारी आदि उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।



