केरल : एसडीपीआई और माकपा कार्यकर्ताओं में झड़प, एंबुलेंस को लगाई आग

Ad

तिरुवनंतपुरम, तिरुवनंतपुरम के नेदुमनगड में संभवत: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद एक एंबुलेंस आग के हवाले कर दी गई जबकि दूसरी को क्षतिग्रस्त किया गया। पुलिस ने जानकारी दी।

नेदुमनगड पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम को माकपा के एक स्थानीय नेता पर एसडीपीआई कार्यकर्ताओं के कथित हमले के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इस घटना के बाद अज्ञात लोगों ने एसडीपीआई कार्यकर्ताओं के घरों को निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि रविवार रात नकाबपोश लोगों को एंबुलेंस और एसडीपीआई कार्यकर्ता की एक कार को क्षतिग्रस्त करते हुए देखा गया है।

Ad

यह भी पढ़े: पाकिस्तान : बस के एंबुलेंस से टकरा जाने के कारण छह लोगों की मौत

बदले की इस संदिग्ध कार्रवाई में माकपा की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) द्वारा संचालित एक एंबुलेंस को सोमवार सुबह आग लगा दी गई। यह एंबुलेंस एक सरकारी अस्पताल के पास खड़ी थी। पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही पुलिस ने बताया कि इलाके में आगे किसी भी तरह की झड़प को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button