लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने विदेश मंत्री जयशंकर की कार रोकी

Ad

नयी दिल्ली, खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों ने लंदन में विदेश मंत्री के काफिले को निशाना बनाया, भारत ने निंदा की
लंदन नयी दिल्ली, छह मार्च भाषा लंदन में खालिस्तान समर्थक नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह में शामिल एक व्यक्ति ने उस समय सुरक्षा घेरा तोड़कर विदेश मंत्री एस जयशंकर की कार को रोकने का प्रयास किया जब वह थिंक टैंक चैथम हाउस के मुख्यालय से बाहर निकल रहे थे।
भारत ने अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा की है।
अलगाववादियों के झंडे लहरा रहे समूह को रोकने के लिए बुधवार रात को अवरोधक लगाए गए थे I और बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों की उन पर नजर थी। तभी भारत का झंडा पकड़े एक व्यक्ति ने अवरोधकोें को पार करके मंत्री की कार का रास्ता रोकने की कोशिश की और अधिकारी उसे पकड़ने के लिए दौड़े।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधिकारी उसे तुरंत एक तरफ ले गए। इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार किये जाने की सूचना नही है।

Ad

खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन भारत ने जताई नाराजगी
सामुदायिक संगठन इनसाइट यूके ने इस घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा, यह शर्मनाक है कि यह हमला उस समय हुआ है जब डॉ. एस जयशंकर की यात्रा पर हैं और उन्होंने विटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी के साथ सफल बैठक की जहाँ उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई।
नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा में चूक की इस घटना की निंदा की और विटिश सरकार से अपने राजनयिक दायित्वों का पालन करने का आह्वान किया।
विदेश मंत्रालय के प्रववÌता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमने विदेश मंत्री की विटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी चूक की घटना के फुटेज देखे हैं।
उन्होंने कहा, हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की, उकसावे वाली गतिविधियों की निंदा करते हैं।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button