कांग्रेस-भाजपा पर केटीआर ने लगाया विश्वासघात का आरोप


हैदराबाद, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव ने कांग्रेस और भाजपा पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों को पूरी तरह अनदेखा किया है, जबकि भाजपा जनता को छल रही है। केटीआर ने शिक्षित युवाओं को राजनीति में सक्रिय होने की अपील की।
तेलंगाना भवन में करीमनगर के डॉ. ओंटेला रोहित रेड्डी और डाँ. गोगुला गौतमी रेड्डी को पार्टी में शामिल करने के अवसर पर केटीआर ने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सुनहरे दिनों का वादा किया था, लेकिन किसानों की आँखों में सिर्फ आँसू दिए। उन्होंने राहुल गांधी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान घोषणा-पत्र में किए गए वादों पर चुप्पी साध ली गई है। उन्होंने सूर्यापेट में यूरिया की माँग कर रहे किसानों पर हाल ही में हुए पुलिस हमले का हवाला देते हुए एक आदिवासी युवक पर थर्ड डिग्री अत्याचार का उदाहरण दिया। उन्होंने कांग्रेस सरकार को निर्लज्ज बताया।
यह भी पढ़ें… रविवार को ही क्यों तोड़े जा रहे हैं ग़रीबों के घर : केटीआर

केटीआर ने भाजपा-कांग्रेस पर आर्थिक और परियोजना आरोप लगाए
केटीआर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी के जरिए आठ साल में जनता से 15 लाख करोड़ रुपये लूटे और अब बिहार चुनाव से पहले करों में कमी कर उपकार जताने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा से माँग की कि सच्चाई साबित करनी है, तो पूरे 15 लाख करोड़ रुपये जनता को लौटाएँ।
काले धन की वापसी, किसानों की आय दोगुनी करने, सभी को आवास देने और बुलेट ट्रेन जैसी अधूरी घोषणाओं की याद दिलाते हुए केटीआर ने कहा कि भाजपा ने रसोई गैस की कीमत 350 रुपये से 1,200 रुपये और पेट्रोल 65 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये तक कर दिया, फिर भी धर्म के नाम पर वोट माँग रही है।
केटीआर ने रेवंत रेड्डी पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायुडू के लिए गुप्त मुख्यमंत्री की तरह काम कर रहे हैं। वह जानबूझकर मेडिगड्डा मरम्मत में देरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक द्वारा 70,000 करोड़ रुपये खर्च कर अलमट्टी बांध की ऊँचाई पाँच फीट बढ़ाने पर चुप्पी साध ली, जबकि कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना को लेकर झूठे प्रचार कर रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
