चुक्का रामय्या को जन्मदिन पर केटीआर व हरीश ने दी बधाई

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) के कार्यकारी अध्यक्ष के. तारक रामाराव ने पूर्व विधान परिषद सदस्य आईआईटी रामय्या को 100वें जन्मदिन पर शुभकामनाएँ दीं। पूर्व मंत्री हरीश राव ने भी चुक्का रामय्या को जन्मदिन की बधाई दी। केटीआर ने चुक्का रामय्या (आईआईटी रामय्या) के विद्यानगर स्थित आवास पर जाकर बधाई देते हुए कहा कि देशभर में हजारों विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माण रामय्या ने किया। उन्होंने कहा कि आईआईटी का नाम लेते ही पहला नाम चुक्का रामय्या का लिया जाता है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा को ग्रामीण विद्यार्थियों तक ले जाने का श्रेय रामय्या को जाता है। उन्होंने रामय्या को स्वस्थ और दीर्घायु बनाए रखने की ईश्वर से प्रार्थना की। केटीआर ने चुक्का रामय्या का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

अवसर पर विधायक कालेरू वेंकटेश, विधायक मुठा गोपाल, पल्ला राजेश्वर रेड्डी, विधायक टी. श्रीनिवास यादव व अन्य उपस्थित थे। हरीश राव ने आईआईटी रामय्या का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि रामय्या का जीवन मूल्य आधारित रहा है। वह कभी भी पैसे या पद के पीछे नहीं भागे, बल्कि समाज सेवा व समाज हित के लिए जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि रामय्या ने समाज को कई इंजीनियर दिए हैं।

Ad

यह भी पढ़ें… देश भर में गरीबों को मिले बारिक चावल : मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के चलते आईआईटी का अर्थ रामय्या और रामय्या का मतलब आईआईटी के रूप में पहचाना जाता है। उन्होंने कहा कि रामय्या का सम्मान सभी राजनीति व पार्टीबाजी से ऊपर उठकर करते हैं। उनकी सेवाओं को आंका नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शायद ही कोई आईआईटी रामय्या को न पहचानता हो।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button