असंगठित श्रमिकों के लिए संक्षेम बोर्ड का गठन करने का वादा किया केटीआर ने


हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने माना कि 10 साल तक पूर्व केसीआर सरकार के दौरान असंगठित कार्मिकों के लिए संक्षेम बोर्ड के गठन पर निर्णय नहीं ले पाए और वादा किया कि अगले 2 साल में फिर से केसीआर की सरकार बनने जा रही है। असंगठित श्रमिकों के लिए संक्षेम बोर्ड का गठन करेंगे। इस मुद्दे को घोषणा पत्र में भी स्थान देंगे।
भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में जुबली हिल्स उप चुनाव के मद्देनजर तेलंगाना ऑल स्माल होटल्स रेस्टोरेन्ट्स एंड बेकरीस अनआर्गनाइज्ड वर्कर्स यूनियन के साथ हुई बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब के पेट पर मारने वाली, किसानों को रुलाने वाली कोई सरकार हो, वह नहीं टिकेगी। अगली बार राज्य में केसीआर की रैतु बंधु सरकार का सत्ता में आना तय है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना में सेटिलमेंट शासन चल रहा है।
अली बाबा की आधा दर्जन चोरों की कैबिनेट है। इन्हें जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है। इन्हें पता है अगली बार नहीं जीतेंगे। इसलिए खूब लूटो और जमा कर लो की तर्ज पर सभी जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जनता कहने लगी है कि केसीआर की हुकूमत में सुकून था। कोई परेशानी नहीं थी।

यह भी पढ़ें… दलबदलुओं को अयोग्य ठहराया जाना तय : केटीआर
यदि जुबली हिल्स में कांग्रेस को जिताया गया तो राउडीशीटरों, गुंडों, हफ्ता वसूली करने वालों व अपराधियों को बोलबाला हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जुबली हिल्स की जनता को तय करना होगा कि कार चाहिए या बुल्डोजर। हैदराबाद की जनता मतदान के दिन वोट देने बाहर नहीं निकले। जुबली हिल्स के 4 लाख वोटर राज्य की 4 करोड़ जनता को केसीआर फिर आने वाले हैं, इसका संकेत दें।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




