कानून के छात्र समझदार, सलाहकार और महंगे वकील पीछे : एन.वी. सुभाष


हैदराबाद, भाजपा प्रमुख आधिकारिक प्रवक्ता एन. वी. सुभाष ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट की लगाई गई रोक का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कानून के विद्यार्थी को जितनी समझ होती है उतनी मुख्यमंत्री के सलाहकारों व कांग्रेस से महंगी फीस लेने वाले वकीलों को तक नहीं है।
भाजपा मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए एन. वी. सुभाष ने बीसी आरक्षण को शेड्यूल 9 में शामिल करने के बजाए अनावश्यक वकीलों पर खर्च करके जनता का धन बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में देरी करके कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना के ग्रामीणों का भारी नुकसान किया है।
सुभाष ने जुबली हिल्स चुनाव में कांग्रेस-मजलिस समझौता उजागर किया
सुभाष ने कहा कि चुनाव नहीं होने से केंद्र से पंचायतों के सरपंचों को मिलने वाली 4 हजार करोड़ रुपये की राशि पिछले 18 महीनों से रुकी गई है। उन्होंने कहा कि बीसी वर्ग पर कपट प्रेम उंडेल रही कांग्रेस बीजेपी को बदनाम करके दोषी ठहराने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरी कांग्रेस बीसी वर्ग को धोखा दे रही है।

जुबली हिल्स उप चुनाव का उल्लेख करते एन.वी. सुभाष ने चित्र दिखाया और कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव कांग्रेस के नकाब में मजलिस पार्टी के प्रत्याशी हैं। यह पहले से भाजपा कहती आ रही है। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करते ही नवीन यादव सीधे मजलिस प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी का आशीर्वाद लेने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि दरअसल मजलिस और कांग्रेस के बीच जीएचएमसी चुनाव को लेकर आंतरिक समझौता हो चुका है।
यह भी पढ़ें… 42 प्रतिशत पिछड़ा आरक्षण तय करने के बाद ही हो स्थानीय निकाय चुनाव : तलसानी
सुभाष ने बताया कि जीएचएमसी में मजलिस का मेयर बनाने के लिए कांग्रेस ने जुबली हिल्स में समझौता कर लिया है। उन्होंने कहा कि ब्रांड इमेज ऑफ हैदराबाद में यदि मजलिस का मेयर बन जाएगा तो ब्रांड इमेज ऑफ रजाकार बन जाएगा। उन्होंने कहा कि जुबली हिल्स में भाजपा इसी अवसरवादी राजनीति के खिलाफ लड़ रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
