शॉर्ट्स पहन के सर्दियों के दिन में स्मार्ट दिखे

एक जमाने में शार्ट्स सिर्फ गर्मियों का फैशन था, लेकिन अब तमाम फैशन मौसम प्रूफ हो गये हैं, इसलिए इन हल्की सर्दियों के दिन में भी खूब धड़ल्ले से शॉर्ट्स पहने जा रहे हैं और यह काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। आजकल युवतियों में कूल-कूल कॉटन से बनी लांग स्कर्ट के साथ मिनी स्कर्ट पहने जाने का काफी ट्रेंड है। बाजार में स्कर्ट्स, शार्ट्स अलग-अलग डिजाइनों, कपड़ों में उपलब्ध होती हैं।
हिप्स से टाइट यह शार्ट्स काफी सेक्सी लुक वाली होती हैं। यह हर आयु वर्ग की महिलाओं द्वारा पसंद की जाती हैं। शॉर्ट शॉर्ट्स किशोरियां और युवतियां दोनों के बीच काफी पॉपुलर हैं। हर आयु वर्ग की महिलाओं के बीच पॉपुलर परिधान हैं। शार्ट्स न सिर्फ सुविधाजनक हैं बल्कि आरामदायक भी हैं। आजकल बाजार में तरह-तरह के फैब्रिक्स से बने शॉर्ट्स खासतौर पर पसंद किए जाते हैं। गरमी की तेज धूप, लू में इससे बढ़िया कैजुअल वीअर और कोई नहीं हो सकता।

लेकिन इन हल्की सर्दियों में भी ये खूब पसंद किये जा रहे हैं। डेनिम, कॉटन, ट्विल्स, कैनवास, स्ट्रैच फैब्रिक्स, कॉटन निट आदि तमाम तरह के फैब्रिक्स से बने मन लुभावते शॉर्ट्स नए जमाने की लड़कियों के लिए काफी ट्रेंडी हैं। डेनिम कपड़े से बने शार्ट्स विभिन्न तरह के साइज और शेप्स में मिलते हैं। डेनिम का कपड़ा मोटा होने के बावजूद काफी ठंडक देता है।
पुरानी जींस को बनाएं स्टाइलिश शॉर्ट्स, गर्मियों में दिखें ट्रेंडी

मजे की बात तो यह है कि यदि आप नये शार्ट्स पर पैसा खर्च करना न चाहें तो अपनी पुरानी डेनिम की जींस को घुटने की लम्बाई तक काटकर शार्ट्स के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। डेनिम से बनें शार्ट्स किसी भी तरह के टॉप के साथ पहने जा सकते हैं। प्रिंटिड कपड़े से बने फूलों की छपाई वाले शार्ट्स भी कॉम्बीनेशन या कंट्रास्ट टॉप के साथ पहने जा सकते हैं।
इन्हें पहनकर कहीं भी जाया जा सकता है। प्रिंटिड शार्ट्स वैसे प्लेन टॉप के साथ ज्यादा सेक्सी लुक देते हैं। यदि टॉप ऊपर से बोट नेट या चुन्नट वाले कंधों वाली डिजाइन की हो तो दोनों पहनी हुई अच्छी लगती हैं। ज्यादा छोटी लम्बाई वाले शार्ट्स, गहरे शेड्स के कपड़ों से बने काफी सेक्सी लुक देते है। इसमें यदि साइड पॉकेट्स हों तो उनमें सेलफोन आसानी से रखा जा सकता है।


शॉर्ट्स के साथ अटैच बेल्ट यदि कॉम्बीनेशन में हो या कंट्रास्ट में तो स्टाइल का जलवा भी कुछ और होता है। इसमें दूसरी डिजाइनर बेल्ट्स भी लगायी जा सकती हैं। शॉर्ट्स की बेल्ट के वक्कल पर आयी सुंदर, सुडौल नेल पेंटेड उंगलियां शार्ट्स की स्मार्टनेस को दुगुना बढ़ाती हैं। इस तरह के शार्ट्स के साथ लम्बी बाजू के टी-शर्ट या पोलोनेक टॉप इस्तेमाल की जा सकती है। पैरों में कैनवस के शूज पहनें। यह शॉर्ट्स स्वीमिंग पूल पार्टी के लिए सूटेबल होते हैं।
स्टाइलिश और कंफर्टेबल: शॉर्ट्स का फैशन हर मौसम में
बाजार में क्लासिक फिट वाले, कई पॉकेट वाले और रंग-बिरंगे कलर्स में मिलने वाले शार्ट्स काफी चलन में हैं। इसमें बनी पॉकेट में यदि जिप लगी हों या वक्कल या फिर डिजाइनर बटन… कुल मिलाकर सभी शार्ट्स को सेक्सी लुक देते हैं। इस तरह के शार्ट्स शॉपिंग पर जाने या फिर पिकनिक पर पहनने के लिए सबसे बढ़िया रहते हैं, क्योंकि इनकी पॉकेट में स्टोर करने की काफी कैपेसिटी होती है।

हालांकि आज शॉर्ट्स सबकी पसंद बन गए हैं। लेकिन 70 और 80 के दशक में जिन दिनों शार्ट्स पहनने का ज्यादा चलन नहीं था, तब भी बॉस्केट बॉल शार्ट्स की तरह के शार्ट्स पहने जाते थे। समय बदलने के साथ-साथ फैशन में भी बदलाव आया और शार्ट्स पहनना जब काफी पॉपुलर हो गया और कॉलेज जाने वाली लड़कियों के बीच इसका चलन काफी बढ़ गया तो एथलीट्स द्वारा पहने जाने वाली शार्ट्स को ही मॉडिफाई करके शार्ट्स की लम्बाई-चौड़ाई और उसकी कट में बदलाव करके इसे फैशन के दुनिया में उतारा गया।
हालांकि आजकल ज्यादा लम्बाई वाले, बॉस्केट बॉल शार्ट्स युवतियों द्वारा ज्यादा पसंद नहीं किए जाते। इसकी बजाय टाइट, छोटी लम्बाई वाली शार्ट्स ही लोकप्रिय हैं। शार्ट्स की डिजाइनों में परिवर्तन के बावजूद इसका चलन लगातार बढ़ रहा है। क्योंकि गर्मी के मौसम में यह काफी आरामदायक होती हैं। लूज फिटिंग वाले इनशार्ट्स के साथ टी-शर्ट पहनी जाती है। पांव में कैनवस शूज, फ्लोटर्स, चप्पलें जो भी पहनना चाहें पहने जा सकते हैं। इस तरह के शॉर्ट्स मार्निंग वॉक के समय या बॉस्केट बॉल प्रैक्टिस के समय पहने जा सकते हैं। अपने फ्रेंड्स के साथ आसपास पहने जाने में इससे कोई हर्ज नहीं है।
-प्रतिमा अरोड़ा
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




