मध्यप्रदेश : मादक पदार्थ तस्करों से रिश्वत, चार पुलिसकर्मी निलंबित

Ad

मंदसौर (मप्र), मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करों से रिश्वत लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। एक अधिकारी ने जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों से अफीम जब्त की गई थी। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने बताया कि शामगढ़ पुलिस थाना प्रभारी धर्मेश शिवलहरे, सहायक उपनिरीक्षक अविनाश सोनी, प्रधान आरक्षक दिलीप बघेल और आरक्षक मनीष पंवार को शुक्रवार को निलंबित किया गया।

कुमार मीणा ने शनिवार को बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों को मंदसौर पुलिस लाइन में संबद्ध किया गया है और इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) हेमलता कुरील को सौंपी गई है। अधिकारी ने बताया कि एक महीने के भीतर अफीम जब्ती के मामलों में रुपये के लेन-देन की शिकायतें प्राप्त होने के बाद प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए थे।

Ad

यह भी पढ़े: उप्र : धोखाधड़ी मामला, आजमगढ़ जिला जेल अधीक्षक निलंबित

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शामगढ़ पुलिस ने एक कार से और दूसरी बार आंकली गांव से अफीम जब्त की थी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक बिचौलिए के माध्यम से तस्करों से रिश्वत ली और दोनों मामलों में उन्हें छोड़ दिया, जबकि कार से जब्ती के मामले में केवल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button