निजामाबाद में मनायी गयी महाराजा अग्रसेनजी की जयंती

Ad

निजामाबाद, श्री अग्रसेन समिति द्वारा महाराजा अग्रसेनजी की 5149वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया। वेद प्रकाश मित्तल ने ध्वजारेहण किया। अवसर पर महाराजा अग्रसेनजी की शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई अग्रसेन पहुँची। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेनजी एवं रानी माधवी की झांकी प्रस्तुत की गई।

अवसर पर स्थानीय भजन मंडली द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। शाम को विराट सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुरेश कुमार सिंघल (हैदराबाद) ने भाग लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। समिति के मंत्री रमेशचंद गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने समाज के गठन से अब तक सेवाएँ देने वालों के योगदान को याद किया और दिवंगत समाजबंधुओं को श्रद्धांजलि दी गई।

महिला मंडल की मंत्री नेहा अग्रवाल एवं युवा मंच के मंत्री संतोष अग्रवाल ने अपने प्रकोष्ठ की रिपोर्ट पेश की। स्वर्ण जयंती महोत्सव के संयोजक द्वारका प्रसाज अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। समिति के अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने अध्यक्षीय भाषण में समिति द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में प्रकाश डाला।

Ad

यह भी पढ़ें… भव्यता से मनाया गया महाराजा अग्रसेनजी का 5149 जयंती महोत्सव

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश कुमार सिंघल ने कहा कि समाज के भीतर मौजूद बुराइयों को दूर कर उन्नति का नया आयाम तय कहना हम सभी का कर्तव्य है। अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। उप-संयोजक प्रवीण कुमार अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button