दुनियाभर में कई ऐप्स ठप: AWS में आई बड़ी खराबी से स्नैपचैट,अमेज़न, कैनवा, पबजी समेत सेवाएं प्रभावित

Ad

हैदराबाद, दिवाली के अवसर पर अमेजन वेब सर्विस (AWS) में तकनीकी खराबी के कारण Snapchat, Amazon Prime Video, Perplexity AI समेत दुनियाभर की कई सेवाएं ठप हो गईं। AWS क्लाउड सर्वर में आई दिक्कत के चलते कई कंपनियों के ऐप्स और वेबसाइट्स काम नहीं कर पा रहे थे, जिससे यूजर्स न तो मैसेज भेज पाए और न ही रिसीव कर पाए।

इस समस्या के चलते लाखों यूजर्स प्रभावित हुए और पर्सनल व बिजनेस ऑपरेशन्स बाधित हुए। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर भी कई यूजर्स ने इस आउटेज की जानकारी साझा की। Perplexity AI के सीईओ आनंद श्रीनिवास ने पुष्टि की कि उनकी सर्विस में आई परेशानी AWS आउटेज के कारण हुई।

Ad

प्रभावित प्रमुख ऐप्स और वेबसाइट्स में Amazon.com, Prime Video, Alexa, Robinhood, Snapchat, Venmo, Canvas, Crunchyroll, Roblox, Ring, Fortnite, Apple TV, McDonald’s App, PUBG Battlegrounds और कई अन्य शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि तकनीकी दिक्कत को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button