भौम प्रदोष व्रत से शिव को करें प्रसन्न

(तिथि मुहूर्त)

पाम पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 7 जुलाई, सोमवार की देर रात 11 बजकर 10 मिनट से आरंभ हो रही है, जो 9 जुलाई, बुधवार की देर रात 12 बजकर 38 मिनट पर समाप्त होगी। 8 जुलाई, मंगलवार को प्रदोष व्रत रखा जाएगा। मंगलवार को प्रदोष तिथि हो तो उसे भौम प्रदोष कहते हैं।
सनातन धर्म में कई सारे व्रत-त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व है, लेकिन प्रदोष व्रत को बेहद ही खास माना गया है, जो महादेव की साधना -आराधना को समर्पित है। इस दिन भक्त भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करते हैं और दिनभर उपवास रखते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से शिव शंकर की असीम कृपा बरसती है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




