मारुति सुजुकी ने कारों की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की

Ad

नई दिल्ली, देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को घोषणा की कि वह वाहनों की कीमतों में 22 सितंबर से 1.29 लाख रुपये तक की कटौती करेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि शुरुआती स्तर के मॉडल एस-प्रेसो की कीमतों में 1,29,600 रुपये तक, ऑल्टो के10 में 1,07,600 रुपये तक, सेलेरियो में 94,100 रुपये तक, वैगन-आर में 79,600 रुपये तक और इग्निस में 71,300 रुपये तक की कमी आएगी।

इसके अलावा, प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट की कीमत 84,600 रुपये, बलेनो 86,100 रुपये, टूर एस 67,200 रुपये, डिजायर 87,700 रुपये, फ्रोंक्स 1,12,600 रुपये और ब्रेजा 1,12,700 रुपये तक कम हो जाएगी।

Ad

कंपनी ने बताया कि ग्रैंड विटारा की कीमत 1.07 लाख रुपये, जिम्नी 51,900 रुपये, अर्टिगा 46,400 रुपये और एक्सएल6 की कीमत 52,000 रुपये तक घटाई गई है।

इसी तरह, इनविक्टो की कीमत में 61,700 रुपये, ईको की कीमत में 68,000 रुपये और सुपर कैरी एलसीवी की कीमत में 52,100 रुपये तक की कटौती की जाएगी। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button