हैदरबाद में मैटर ने लांच की नई इलेक्ट्रिक बाइक एरा


हैदराबाद, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी मैटर ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक मोटर बाइक एरा 5000 प्लस हैदराबाद के बाज़ार में लांच की। लाइफ टाइम बैटरी वारंटी सहित विभिन्न प्रकार की देशी सुविधाओं के साथ बनायी गयी बाइक के बारे में कंपनी का दावा है कि विदेशी आयातित कलपुर्जों से बचने के कारण बाइक को महंगाई से बचाया गया है।
बंजारा हिल्स स्थित होटल ताज कृष्णा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने की घोषणा के बाद कंपनी के संस्थापक और सीईओ कुमार प्रसाद तेल्लिकेपाकली ने कहा कि कंपनी ने भारत का पहला लाइफ टाइम बैटरी वारंटी और 22वीं सेंचुरी ओनरशिप प्लान पेश किया है। इसमें उपभोक्ताओं को प्रोडक्ट-ऐज़-ए-सर्विस (पास) और बाय नाउ-पे फ्लेक्सी लेटर (बीएनपीएल) जैसे लचीले भुगतान विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं।
यह भी पढ़ें… प्लास्टो ने लांच किए अनब्रेकेबल बकेट और मग

एरा 5000 प्लस बाइक की विशेषताएँ और किफायती ऑपरेशन
इन योजनाओं के तहत राइडर्स बैटरी उपयोग, उन्नयन सहायता, चार्जिंग हब्स की सुविधा और आसान फाइनेंसिंग विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं, जिससे यह बाइक पेट्रोल बाइकों की तुलना में काफी किफायती साबित हो सकती है। कुमार प्रसाद ने बताया कि एरा 5000 प्लस को इसमें हाइपर शिफ्ट गियरबॉक्स के साथ 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 12 राइड मोड्स हैं। भारत की परिस्थितियों के अनुकूल लिक्विड-कूल्ड पॉवर ट्रेन, 7 इंच का स्मार्ट टच क्रीन डैशबोर्ड, 5 किलोवॉट बैटरी पैक और मात्र 2.8 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की परफॉर्मेंस जैसी खूबियां शामिल हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस ड्यूल डिस्क ब्रेक और ड्यूल सस्पेंशन शामिल किया गया है। उन्होंने दावा किया कि इसकी परिचालन लागत केवल 25 पैसे प्रति किमी है, जिससे राइडर्स 3 साल में लगभग 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कंपनी ने बाइक के भीतर उपयोगी कई सारे कलपुर्जों को देसी स्तर पर बनाया है, जिससे इसकी लागत और मूल्य को कम करने में सहयोग मिला है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
