अग्रवाल समाज सिकंदराबाद नॉर्थ शाखा की सभा आयोजित


हैदराबाद, अग्रवाल समाज सिकंदराबाद नॉर्थ शाखा की सभा का आयोजन पैराडाइज सर्कल स्थित अग्रवाल समाज बैंक्वेट हॉल के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। शाखा के मानद मंत्री अशोक आर. डाणी ने बताया कि सभा के प्रारंभ में पिछली सभा के मिनट्स पढ़कर पारित किए गए। अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ने गत दिनों सम्पन्न डिजाइन युअर लाइफ सेमिनार की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
सभा में बताया गया कि आगामी 10 अक्तूबर को करवाचौथ कार्यक्रम का आयोजन पैराडाइज सर्कल स्थित हरियाणा भवन के चौथे माले पर किया जाएगा। कार्यक्रम सायं 6 से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। विस्तृत विचार विमर्श कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। शाखा सदस्य परिवारों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया गया। करवाचौथ कार्यक्रम की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शुरू हो गई हैं।
सभा में आगे बताया गया कि दीपावली मिलन कार्यक्रम आगामी 26 अक्तूबर को अला लिबर्टी अनंत हॉल, टी 19 टॉवर, रानीगंज, सिकंदराबाद में आयोजित किया जाएगा। सायं 7 बजे से आयोजित कार्यक्रम में मंचीय, सांस्कृतिक कार्यक्रम, म्यूजिक विद लाइव बैंड, रात्रि भोज की व्यवस्था रहेगी। सभा का आभार संयुक्त मंत्री संजय अग्रवाल ने व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें… सीरवी समाज शमशाबाद ने किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, मानद मंत्री अशोक आर डाणी, संयुक्त मंत्री संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बिकी सराफ, केंद्रीय समिति सदस्य विकास केशान, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. स्वाति गोयल, शीतल अग्रवाल, सुनील सिंघल, पंचम शाह, तरसम अग्रवाल, दीपक बंसल, मुकुल जैन, विकास सराफ उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
