मेट्रो पिंक लाइन मई 2026 तक चालू हो जाएगी : शिवकुमार
						बेंगलुरु, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार को घोषणा की कि मेट्रो पिंक लाइन मई 2026 तक चालू हो जाएगी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कलेना अग्रहारा से नागवारा तक 13.76 किलोमीटर लंबे खंड से यातायात सुगम होगा।
यह भी पढ़े: हैदराबाद: आईटी कॉरिडोर में नई मेट्रो डीलक्स बसें जल्द
शिवकुमार ने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हमारी प्रतिबद्धता बरकरार है! कलेना अग्रहारा से नागवारा को जोड़ने वाली नम्मा मेट्रो पिंक लाइन मई 2026 तक चालू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 13.76 किलोमीटर लंबे इस खंड से यातायात सुगम होगा और बेंगलुरु में उत्तर-दक्षिण कनेक्टिविटी मजबूत होगी। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




