मो. आमेर शाहनवाज ने जीती शो जम्पिंग रेस


हैदराबाद, युवा घुड़सवार मो. आमेर शाहनवाज ने चतुराईभरी बैलेंस राइडिंग के साथ शो जम्पिंग चिल्ड्रन्स स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया। यहाँ मोइनाबाद के अजीज नगर स्थित एचपीआरसी मैदान में तेलंगाना इक्वेस्टेरियन असोसिएशन द्वारा आयोजित तेलंगाना राज्यस्तरीय इक्वेस्टेरियन प्रतियोगिता के शो जम्पिंग चिल्ड्रन-1 स्पर्धा में नासर पोलो अकादमी के मो. आमेर शाहनवाज ने बिना फाल्ट किए 67.47 सेकेण्ड का समय लेकर रेस पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं आर्ची हॉर्स अकादमी के पी. अरणव सिंह ने 69.35 सेकेण्ड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। ड्रेसेज जूनियर स्पर्धा में तेलंगाना की साई तन्वी रेड्डी 54.456 समय के साथ अव्वल रहीं।

अन्य परिणाम इस प्रकार हैं –
शो जम्पिंग (चिल्ड्रन-2): मो. आमेर शाहनवाज, पी. अरणव सिंह, ऐजा मीर, इशान नायुडू कर्री।
शो जम्पिंग (चिल्ड्रन-2): एस. अनीत कैस्टलीनो, मीर नजीमुद्दीन आजम, एस. ए. कैस्टलीनो, अयान वर्मा। ड्रेसिंग जूनियर : साई तन्वी रेड्डी, साई तन्वी रेड्डी। (सी. सुधाकर)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





