सीसीआरएएस और पीवीएनआरटीवीयू के बीच समझौता

Ad

हैदराबाद, केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, और हैदराबाद के राजेंद्रनगर स्थित पी.वी. नरसिम्हा राव तेलंगाना वेटरनरी यूनिवर्सिटी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसका उद्देश्य पशु चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में सहयोगात्मक अनुसंधान और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

सीसीआरएएस की ओर से, हैदराबाद स्थित सीसीआरएएस-राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा संपदा संस्थान के सहायक निदेशक डॉ. गोली पेंचला प्रसाद और पीवीएनआरटीवीयू की ओर से रजिस्ट्रार प्रो. ए. शरतचंद्र अमरावती ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समारोह में पीवीएनआरटीवीयू के कुलपति प्रो. एम. ज्ञान प्रकाश, सीसीआरएएस के उप महानिदेशक डॉ. नारायण श्रीकांत व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Ad

यह भी पढ़ें… बैंक ऑफ बड़ौदा में मनाया गया हिन्दी दिवस समारोह

अवसर पर अनुसंधान निदेशक डॉ. हरिकृष्णा, छात्र कार्य निदेशक डॉ. सतीश कुमार, डीन फैकल्टी डॉ. एम. उदय कुमार, विस्तार निदेशक डॉ. एम. किशन कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. जयलक्ष्मी, पीवीएनआरटीवीयू के पशु चिकित्सा सार्वजनिक स्वास्थ्य और महामारी विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बीसम श्रीनिवास, सीसीआरएएस-एनआईआईएमएच, हैदराबाद के अनुसंधान अधिकारी (आयुर्वेद) डॉ. साकेत राम त्रिगुल्ला और डॉ. संतोष माने भी मौजूद थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button