मुंब्रा रेल हादसा : रेलवे के दो इंजीनियरों पर केस दर्ज

मुंबई, मुंब्रा में जून महीने में हुई भीषण रेल दुर्घटना के मामले में अब कार्रवाई शुरू हो गई है। इस हादसे में चार यात्रियों की जान चली गई थी और नौ लोग घायल हुए थे। जांच पूरी होने के बाद रेलवे पुलिस ने मध्य रेलवे के दो इंजीनियरों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। यह कदम हादसे की जिम्मेदारी तय करने और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

ठाणे जिले के मुंब्रा में नौ जून को बहुत अधिक भीड़भाड़ वाली दो लोकल ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत और नौ लोगों के घायल होने से जुड़ी घटना के संबंध में मध्य रेलवे के दो इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुंब्रा हादसे में लापरवाही उजागर

पुलिस के अनुसार, यह घटना दिवा और मुंब्रा रेलवे स्टेशन के बीच उस समय हुई जब कसारा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली दो ट्रेन एक तीक्ष्ण मोड़ पर एक-दूसरे को पार कर रही थीं। इसी दौरान ट्रेन के डिब्बों के पायदान पर खड़े कुछ यात्रियों का ‘बाहर निकला हुआ’ बैग दूसरी ट्रेन में सवार लोगों के बैग या शरीर से टकराया, जिससे कुछ यात्री पटरी पर गिर पड़े।

Ad

यह भी पढ़े : उप्र : अज्ञात बदमाशों की गोलीबारी में युवक घायल

अधिकारी ने कहा कि रेलवे पुलिस की जांच के बाद घटना के संबंध में मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर और एक सेक्शन इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ठाणे की राजकीय रेलवे पुलिस ने पहले आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 25 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button