एनसीएल विशेष अभियान 5.0 के तहत ‘कबाड़ से कला’ और स्वच्छता को बढ़ावा


नई दिल्ली, प्रधानमंत्री के आह्वान पर, भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में, सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की शाखा नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) अपने सभी क्षेत्रों में स्वच्छता, रिकॉर्ड प्रबंधन, स्क्रैप निपटान और सतत पहलों पर विशेष ध्यान देते हुए विशेष अभियान 5.0 में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है।
“कचरे से सौंदर्य” की परिकल्पना के अनुरूप, खनन कार्यों के दौरान उत्पन्न लौह स्क्रैप से रचनात्मक रूप से निर्मित राष्ट्रीय पक्षी मोर और बारहसिंगा की एक भव्य मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं। यह कलाकृतियां पर्यावरण संरक्षण और नवाचार के प्रति एनसीएल की प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।

अपनी पर्यावरण-अनुकूल पहलों को और मज़बूत करते हुए, एनसीएल ने अपने श्रमिकों और आस-पास के समुदायों के लिए स्वच्छ और टिकाऊ स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपनी परियोजनाओं में पाँच जैव-शौचालय स्थापित किए हैं। ये जैव-शौचालय स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

सामुदायिक सहभागिता गतिविधियों के एक भाग के रूप में, 17 अक्टूबर को केन्द्रीय विद्यालय, सिंगरौली में “कबाड़ से कला” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने स्क्रैप सामग्रियों के पुनर्चक्रण और पुनःउपयोग पर रचनात्मक विचार प्रस्तुत किये जिससे टिकाऊ अपशिष्ट प्रबंधन पद्धतियों में व्यापक भागीदारी की प्रेरणा मिली।
एनसीएल के विशेष अभियान 5.0 में सभी क्षेत्रों में स्वच्छता, जन-सहभागिता कार्यक्रमों और कुशल अभिलेख प्रबंधन के माध्यम से जागरूकता को बढ़ावा देना जारी है। कंपनी सरकार के स्वच्छ और हरित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप स्वच्छता, प्रशासनिक दक्षता और पर्यावरणीय जागरूकता में नए मानक स्थापित करने के लिए समर्पित है।
उल्लेखनीय है कि एनसीएल ने इस अभियान के तहत एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें 75 स्थानों पर सफाई, 85,000 वर्ग फुट क्षेत्र में स्वच्छता, 2,500 मीट्रिक टन स्क्रैप का निपटान, 350 भौतिक फाइलों की समीक्षा और 9,000 ई-फाइलों की जांच शामिल है। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
