हुंडई अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट वेन्यू का नया अवतार भारत में पेश करने की तैयारी में है। कंपनी इस कार को न सिर्फ डिजाइन बल्कि फीचर्स के मामले में भी पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम बनाने जा रही है। नई जेनरेशन वेन्यू को आधुनिक तकनीक, लग्ज़री इंटीरियर और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिससे यह अपने सेगमेंट की अन्य एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी।
यह भी पढे़: मारुति विक्टोरिस : नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में कई सारे नए फीचर्स
हुंडई की ओर से नई जेनरेशन वेन्यू को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को कई तरह के बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिससे यह मौजूदा जेनरेशन के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर होगी। नई जेनरेशन वेन्यू को 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा, साथ ही इसमें 12.3 इंच का ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा। जिसको कर्व्ड रखा जाएगा। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ डी कट स्टेयरिंग व्हील को भी दिया जाएगा। इसकी कीमत 7.26 से 12.46 लाख रुपये रखी जा सकती हैं।
