निक्कू ट्रैप हो गई


छोटी चार साल की है। स्कूल जाती है। सबसे घुल-मिल जाती है। तीनों बच्चे निक्कू ट्रैप हो गई का खेल खेल रहे थे। दो लड़कर अपने घर चले गए तो छोटी ने मां को बताया कि निक्कू ट्रैप हो गई है। मां बोली, कोई बात नहीं, मिल जाएगी। मां ने ध्यान बंटाना चाहा कि छोटी ने पूछा, मम्मी, अगर मैं ट्रैप हो गई तो? मां ऐसा भयावह दृश्य सोचकर कांप उठी। फिर उसे समझाया कि स्कूल से आते वक्त पहले देखो कि घर का कोई मेम्बर आपको लेने आया है तो ही वैन से नीचे उतरो।
नहीं तो घर पर फोन करने को बोलना, वो बुला लेंगे। कोई न आया तो वापस स्कूल ले जाएंगे और रूम में बिठा देंगे। परेशान मां छोटी के चेहरे पर तनाव को स़ाफ देख रही थी। उसे फिर से समझाकर रोज़ की तरह घंटेभर के लिए सुला दिया, लेकिन थोड़ी देर में ही छोटी झटके से उठी और कहा, मम्मी, मुझे तो स्कूल का रास्ता भी पता नहीं है। सुनकर मां के होश फाख्ता हो गए। ओह! यह अभी वहीं अटकी है! पहली बार वह छोटी के चेहरे पर इतनी परेशानी देख रही थी।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर मां की बढ़ती चिंता
क्या कहे और क्या करे, कुछ समझ नहीं पा रही थी। जबसे उनकी गली से दो बच्चे चोरी हुए हैं, उनका चैन और नींद उड़ चुकी है। अपनी बच्ची को कैसे बचाए रखें इन राक्षसों से? यह तो स्कूल से आकर भी अपनी बालकनी में खड़ी हो जाती है। कितना खतरा है, यह इसके दादा-दादी भी नहीं जानते। बाहर लोहे का जाल लगवाने को कहा तो मनाकर दिया। कहा कि कुछ नहीं होता। कैसे नहीं होता! गली में दो वाकये तो हो चुके।

यह भी पढ़े : बाढ़, मगरमच्छ और धोखा: अकेली औरत की ज़िंदगी की जंग
मां को डर के मारे कुछ नहीं सूझ रहा। बच्ची की पहचान कैसे बनी रहे, अगर कुछ ऐसा-वैसा हो… नहीं-नहीं… उसने जोर से सिर झटक दिया। उसकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया। तभी छोटी स्कूल से लौटी तो जान में जान आई। जब तक ये घर न पहुंच जाए, किसे बताऊं कि एक-एक पल कितनी परेशानी में बीतता है।
मां ने छोटी को उठाकर छाती से चिपका लिया… नन्ही जान… उसके सपने… और ये सब… गली से उठाए गए दोनों बच्चे आज तक नहीं मिले… वह बच्ची के कपड़े बदलने लगी। अचानक उसे ध्यान आया कि गले का आइडेंटिटी कार्ड तो बाहर की चीज़ है। पहचान कैसे होगी, कुछ हो गया तो… हां, यह पेंटी… उफ़… वह बदहवास-सी स्टेशनरी की दुकान पर पहुंची, कोई ऐसा मार्कर है, जिससे कपड़े पर लिखा मिटता नहीं?
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
