पद्म पुरस्कार-2026 के लिए नामांकन शुरू

Ad

नई दिल्ली गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्‍कार-2026 के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया आज, 15 मार्च  से शुरू हो गई । पद्म पुरस्‍कारों के नामांकन की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2025 हैI पद्म पुरस्‍कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल https://awards.gov.in पर ऑनलाइन प्राप्‍त की जाएंगी।

पद्म पुरस्‍कार, अर्थात पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों में शामिल हैंIवर्ष 1954 में स्‍थापित इन पुरस्‍कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है।

पद्म पुरस्‍कार कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरी, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार  द्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों, विषयों में विशिष्‍ट और असाधारण उपलब्धियों तथा सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं। 

विस्तृत विवरण  गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध

सरकार पद्म पुरस्‍कारों को “पीपल्स पद्म” बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अत: सभी नागरिकों से अनुरोध है किया गया है कि वे नामांकन या सिफारिशें करें। नागरिक स्‍वयं को भी नामित कर सकते हैं।

Ad

इस संबंध में विस्‍तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट (https://mha.gov.in) पर ‘पुरस्‍कार और पदक’ शीर्षक के अंतर्गत पद्म पुरस्‍कार पोर्टल (https://padmaawards.gov.in) पर उपलब्‍ध हैI

पुरस्‍कारों से संबंधित  नियम वेबसाइट पर https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx लिंक पर भी उपलब्‍ध हैं। (PIB)

यह भी पढ़ेंतमिलनाडु में रुपया बना रुबय

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button