भारत और इंग्लैंड के खिलाफ मौका भुनाना भारी पड़ा : चामरी अटापट्टू

कोलंबो, श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि महिला विश्व कप के निराशाजनक अभियान के दौरान उनकी टीम ने खेल के तीनों विभागों में ढेरों गलतियां की जिसमें भारत और इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर स्थिति को भुनाने में नाकाम रहने का खामियाजा उन्हें भारी पड़ा।
भारत के साथ टूर्नामेंट की सह-मेजबानी कर रहे श्रीलंका का अभियान पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी राउंड-रॉबिन मैच के रद्द होने के साथ ही समाप्त हो गया। इस स्थल पर खेले गये 11 में से पांच मैच बारिश की भेंट चढ़ गये।
बारिश और गलतियों ने श्रीलंका-पाकिस्तान के अभियान पर असर डाला
श्रीलंका की कप्तान ने कोलंबो में बारिश के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं उस पर नियंत्रण रखने की कोशिश करूंगी जिस पर मेरा बस चलता है। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में इस विश्व कप में हमसे बहुत उम्मीदें हैं। दुर्भाग्य से हम भारत के खिलाफ पहला मैच और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा मैच हार गए। उन्होंने कहा कि इस विश्व कप में हमने भारत और इंग्लैंड के मैचों में बहुत सारी गलतियां की और वे दो मैच हार गए। उन मैचों में हार के कारण ही हम ऐसी स्थिति में है।

श्रीलंका के सात में से तीन मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। टीम ने एक जीत हासिल की जबकि उसे तीन हार का सामना करना पड़ा। अटापट्टू ने कहा कि हमने मैदान में बल्लेबाजी इकाई के रूप में और गेंदबाजी इकाई के रूप में बहुत सारी गलतियां की हैं। हम इस तरह नहीं खेलना चाहते, लेकिन हम इस पर ध्यान दे रहे हैं कि भविष्य में हम क्या बेहतर कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : हम जिस तरह खेले उससे बहुत खुश नहीं हैं, चमत्कार का इंतजार करेंगे : चमारी अटापट्टू
पाकिस्तान का अभियान टूर्नामेंट में और निराशाजनक रहा और टीम एक भी मैच जीतने में नाकाम रही। कप्तान फातिमा सना ने कहा कि टीम के खराब अभियान में मौसम का योगदान रहा। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान हम गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बहुत अच्छे थे, लेकिन बल्लेबाजी में कमजोर रहे। उन्होंने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी स्थिति में थे लेकिन दुर्भाग्य से हम जीत हासिल नहीं कर पाए। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




