ओशनसैट 2026 में लॉन्च करेगा पहला वाणिज्यिक पीएसएलवी रॉकेट
नयी दिल्ली, लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि वाणिज्यिक रूप से निर्मित पहला पीएसएलवी रॉकेट अगले वर्ष की शुरुआत में ओशनसैट उपग्रह को कक्षा में स्थापित करेगा।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और लार्सन एंड टुब्रो के समूह ने पहला ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) रॉकेट पूरी तरह से अपने दम पर बनाया है, जो भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ता है।एलएंडटी प्रिसिजन इंजीनियरिंग एंड सिस्टम्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख ए टी रामचंदानी ने भारतीय अंतरिक्ष संघ द्वारा आयोजित ‘इंडिया इंटरनेशनल स्पेस कॉन्क्लेव’ से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने पीएसएलवी हार्डवेयर की आपूर्ति शुरू कर दी है। हमें उम्मीद है कि अगले साल हम शायद दो या तीन प्रक्षेपण कर पाएंगे।’’
पीएसएलवी के निजी निर्माण से स्पेस सेक्टर को बढ़ावा
रामचंदानी ने देश में अंतरिक्ष क्षेत्र के उद्योग संगठन भारतीय अंतरिक्ष संघ की हाल में अध्यक्षता संभाली है। इसरो ने 2022 में पांच पीएसएलवी-एक्सएल रॉकेट के संपूर्ण निर्माण के लिए एचएएल-एलएंडटी समूह के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। यह उद्योग के नये मिशन और अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करते हुए, प्रक्षेपण की कसौटी पर खरे उतरे रॉकेट के उत्पादन को उद्योग के लिए समर्पित करने के प्रयासों का एक हिस्सा है।
रामचंदानी ने कहा, ‘‘इसरो का मानना है कि उपग्रहों की मांग बहुत ज़्यादा है। और, इन पांच प्रक्षेपणों के बाद हम 10 और प्रक्षेपण कर सकते हैं।’’उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी पीएसएलवी के विनिर्माण के लिए उद्योग जगत को प्रोत्साहित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि एचएएल-एलएंडटी समूह द्वारा निर्मित पहला पीएसएलवी अगले साल की शुरुआत में ओशनसैट उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा।
रामचंदानी ने कहा कि समूह को प्रक्षेपण प्रणालियों के कुछ घटकों के निर्माण में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन इसरो ने इन समस्याओं के समाधान में मदद के लिए कदम बढ़ाया। उन्होंने कहा, ‘‘अब कई कंपनियां हमसे संपर्क कर रही हैं। लोग समझ रहे हैं कि हम भी इस क्षेत्र का हिस्सा हैं। आज, हम ग्राहकों तक पहुंचने के लिए आगे नहीं आए हैं। लेकिन, मुझे लगता है कि कुछ प्रक्षेपणों के बाद यही अगला कदम होगा।’’
इसरो ने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) के विनिर्माण की तकनीक भी एचएएल को हस्तांतरित कर दी है, जो अब प्रक्षेपण यान व्यवसाय का पूर्ण स्वामित्व और संचालन करेगी।(भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





