गुंटुपल्ली रेलवे वैगन वर्कशॉप में राजभाषा सप्ताह संपन्न

Ad

हैदराबाद, गुंटुपल्ली रेलवे वैगन वर्कशॉप के सम्मेलन हॉल में राजभाषा सप्ताह समापन समारोह-2025 मुख्य कारखाना प्रबंधक एस. श्रीनिवास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं कारखाना कार्मिक अधिकारी एम. अनिरुद्ध ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारे देश की भाषा है और यह सभी भारतीयों को एक सूत्र में लाने का काम कर रही है।

अध्यक्ष एवं मुख्य कारखाना प्रबंधक एस. श्रीनिवास ने कहा कि हिन्दी सीखना और हिन्दी में काम करना पेंद्र सरकार के कर्मचारियों के नाते प्रत्येक कर्मचारी का कर्तव्य है। उन्होंने सभी से अपनी भूमिका सही तौर पर निभाने का आग्रह करते हुए कहा कि केवल सितंबर माह में राजभाषा सप्ताह या पखवाड़े तक हिन्दी के प्रति गौर करना नहीं, बल्कि हर दिन हिन्दी में काम करना होगा।

एस. श्रीनिवास ने कहा कि आजकल उपलब्ध तकनीकी सुविधाओं जैसे चैट जीपीटी, राजभाषा टूल्स जो कृत्रिम मेधा पर आधारित होकर कार्य कर रही हैं, की सहायता से हिन्दी में काम करना बहुत ही आसान है। बिना किसी दिक्कत के गृहमंत्रालय द्वारा तय लक्ष्यों से बढ़कर भी काम किया जा सकता है। समापन का अर्थ अब उसके बारे में सोचना बंद करना नहीं, बल्कि इस सप्ताह भर के उमंग से प्रेरित होकर आगे बढ़ना है।

यह भी पढ़ें… सीसीआरएएस और पीवीएनआरटीवीयू के बीच समझौता

राजभाषा सप्ताह में पुरस्कार एवं कार्यशालाओं का आयोजन

पिछले वर्षों की तुलना में वर्ष 2025ö26 से प्रत्येक मद पर 5 प्रतिशत का लक्ष्य बढ़ाया गया हैं, जिन्हें प्राप्त करने हेतु सभी अधिकारियों को हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में 15 से 22 सितंबर तक राजभाषा सप्ताह का आयोजन किया गया। सप्ताह के अंतर्गत कारखाने के सभी विभागों तथा शॉप फ्लोर के कार्यालयों में हिन्दी कार्यशालाएँ, हिन्दी सेमिनार, सभी शॉपों में कार्यरत कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने के प्रति जागरूक किया गया।

Ad

सभी अधिकारियों व कर्मियों को राजभाषा से अवगत कराने के लिए राजभाषा टीम ईवेंट्स, जैम (जस्ट ए मिनट), शब्द संग्राम जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं। कर्मियों में प्रतिस्पर्धात्मकता उत्साह पैदा करने के लिए राजभाषा अनुभाग की ओर से विशेष प्रयास किये गये। वरिष्ठ अनुवादक डी. राम प्रसाद ने बताया कि कारखाने के कार्मिक विभाग में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक पी. कोटेश्वर राव अंतिम निपटान अनुभाग को वर्ष 2024-25 में राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के उपक्ष्य में क्षेत्रीय स्तर पर महाप्रबंधक व्यक्तिगत नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, जो आज रेलनिलयम, सिकंदराबाद में संपन्न क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान महाप्रबंधक से प्राप्त किया गया।

हिन्दी प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार वितरित

साथ ही कार्मिक विभाग के कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार मालाकर को क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित वाक प्रतियोगिता में और सीनियर सेक्शन इंजीनियर आशीष कुमार सेना को टिप्पण एवं प्रारूपलेखन प्रतियोगिता में प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त हुआ। इनके अलावा तकनीशियन 1 हरिकिशोर सिंह तथा वरिष्ठ लिपिक यांत्रिक शेख दाऊद मिल राइट शॉप को नगर स्तर पर दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, विजयवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त हुआ।

डी. राम प्रसाद ने वैगन वर्कशॉप में राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देते हुए राजभाषा विभाग द्वारा दिए गए विशेष प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी द्वारा किए जा रहे कार्य की वजह से ही राष्ट्रीय स्तर पर आदर्श कारखाने के रूप में शील्ड और मुख्य कारखाना प्रबंधक एस. श्रीनिवास को रेलमंत्री राजभाषा रजत पदक प्राप्त हुआ। ईसके अलावा हिन्दी साहित्य जगत के सुप्रसिद्ध साहित्यकार रामधारी सिंह दिनाकर की जयंती मनायी गयी। सभी अधिकारियों ने दिनकरजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया।

वरिष्ठ अनुभाग अभियंता बी.वी. नायुडू, तकनीशियन बी.टी.सी. शेक रुक्साना और हरिकिशोर सिंह ने दिनकर की जीवनी, साहित्यिक कृतियों, कार्यों और उन्हें प्राप्त पुरस्कारों के बारे में जानकारी देने के साथ उनकी कविताओं का पठन किया। अवसर पर रसायनी व धातुविज्ञानी शेक खाजा, सहायक कार्य प्रबंधक बद्या नायक, कन्सल्टेंट (यांत्रिक) आचंटा रामकृष्णा, अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य कारखाना प्रबंधक ने प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों को उपहार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये। रसायनी व धातुविज्ञानी शेक खाजा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button