कर्मों का फल भुगतना ही पड़ता है : साध्वी जयश्रीजी


हैदराबाद, इस भ्रम में मत रहना कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। जिसने जैसे कर्म किये हैं, उसे वैसे ही परिणाम मिलते हैं। उक्त उद्गार श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ग्रेटर हैदराबाद के तत्वावधान में काचीगुड़ा स्थित श्री पूनमचंद गांधी जैन स्थानक में चातुर्मासिक धर्म सभा को संबोधित करते हुए श्रमण संघीय राजस्थान वीरांगना साध्वी जयश्रीजी म.सा आदि ठाणा-3 ने व्यक्त किये।
संघ के कार्याध्यक्ष विनोद कीमती द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, साध्वीश्री ने कहा कि काल प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में छाया की तरह साथ मंडराता है। इसीलिए महापुरुषों ने कहा है कि जीवन सफल बना प्राणी, चार दिन की जिंदगानी। जीवन को धर्म से जोड़ने का सुंदर अवसर मिला है। बड़े-बड़े चक्रवर्ती और सम्राट हुए, जिन्होंने अपनी रिद्धि संपदा से तीनों लोक में ख्याति पायी, लेकिन उन्हें भी स्वर्ग और नरक अपने कर्मों के अधीन भोगना पड़ा।
यह भी पढ़ें… काल शरीर को नष्ट करता है, आत्मा को नहीं : जयश्रीजी म.सा.

विशेष प्रवचन और महावीर पाठशाला कार्यक्रम विवरण
इस कारण कीमती और दुर्लभ इस मनुष्य भव को धर्म से जोड़ लें, ताकि जीवन सार्थक हो सके। साध्वी राजश्री म.सा ने अपने संबोधन में उत्तराध्ययन सूत्र के अध्यायों की विवेचना करते हुए महापुरुषों के चरित्र पर प्रकाश डाला। साध्वी समीक्षाश्री म.सा ने जीवन में धर्म के महत्व को गीतिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। धर्म सभा का संचालन करते हुए संघ के कोषाध्यक्ष धर्मीचंद भंडारी ने बताया कि भगवान महावीर निर्वाण एवं गौतम स्वामी केवल ज्ञान महोत्सव के तहत 19 से 23 अक्तूबर तक विशेष प्रवचन रहेगा।
19 अक्तूबर को धनतेरस पर, 20 अक्तूबर को रूप चौदस पर, 21 को दीपावली पर विशेष प्रवचन के अलावा नववर्ष के अवसर पर महामांगलिक पर रहेगा। 23 अक्तूबर को भाई दूज पर विशेष प्रवचन रहेगा और सभी विशेष प्रवचन प्रात 8.45 बजे से प्रारम्भ होगा। नववर्ष का महामांगलिक प्रात 8 बजे से रहेगा और इसके पूर्व 6.45 बजे से गौतम रास का आयोजन रहेगा।
19 से 21 अक्तूबर तक सामूहिक तेला तप करने वालों को प्रभावना पी. शांतिलाल सुरेश कुमार मुकेश गुंदेचा परिवार तिलक नगर वालों की ओर से रहेगी। तेला, बेला करने वाले अपना नाम शिल्पा आंचलिया के पास लिखवा सकते है। प्रति रविवार को प्रात 9.30 से 11 बजे तक स्थानक में महावीर पाठशाला चलती है, अपने बच्चों को पाठशाला में भेज कर उन्हें धार्मिक संस्कारों से परिचित करवा सकते हैं।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
