बिहार चुनाव में अब हुई ओवैसी की एंट्री सियासत में बढ़ी हलचल


बिहार , बिहार चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है पर सूबे में सियासी महौल काफी गर्म हो गया है। वहीं बिहार में इस सियासी को और बढ़ाने के लिए AIMIM के मुखिया और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसीकी भी एंट्री हो गई है अपनी पार्टी के प्रचार करने के लिए ओवैसी बिहार पहुंचे हैं,असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी बिहार के सीमांचल में अपनी यात्रा निकालेगी,जानकारी के मुताबिक, AIMIM की इस यात्रा का नाम सीमांचल न्याय यात्रा दिया गया है, जिसकी शुरुआत 24 सितंबर से होगी। यह यात्रा किशनगंज से शुरू होगी।
शुरू होगी सीमांचल न्याय यात्रा
वहीं इस यात्रा से पहले बिहार पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि,”यह कहना गलत है कि चुनाव प्रचार आज से शुरू हो रहा है,जबकि हमारे अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में यह पहले ही शुरू हो चुका है,हम कई निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और जनता से मिलेंगे।”

पिछले चुनाव में किया था अच्छा प्रदर्शन
बता दें कि पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में भी AIMIM बिहार में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है।पिछले चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था और बिहार के सीमांचल में पांच सीटों पर जीत हासिल की थी हांलाकि बाद में पार्टी के चार विधायक टूटकर राजद में शामिल हो गए थे,वहीं इस बार भी AIMIM सीमांचल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है और बिहार विधानसभा में अपने सीटों की संख्या बढ़ाने की कोशिश करने में लगी हुई है।(भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
