यात्रियों को दी जाए सुरक्षा संबंधित जानकारी : आरटीसी एमडी

Ad

हैदराबाद, तेलंगाना सरकार राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) प्रबंध निदेशक वाई. नागिरेड्डी ने यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित विषयों के प्रति जागरूक करते हुए आरटीसी बसों के ड्राइवरों व कर्मचारियों से कहा कि बस निकलने से पहले यात्रियों को वेलकम मैसेज के साथ सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जाए।

हाल ही में कर्नूल के समीप हुई निजी बस अग्नि दुर्घटना के चलते आरटीसी बसों में यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम आदि का जायजा लेने अधिकारियों के साथ मियाँपुर-1 बस डिपो पहुंचे टीजीएसआरटीसी प्रबंध निदेशक नागिरेड्डी ने कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ बसों का जायजा लिया तथा सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने आरटीसी बस यात्रियों की सुरक्षा को प्रमुखता देने तथा सभी प्रकार की सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिये।

नागिरेड्डी ने कहा कि आरटीसी बसों में सुरक्षित यात्रा के भरोसे से आने वाले कई यात्रियों का जीवन ड्राइवरों पर निर्भर होता है यह याद रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुर्घटना की परिस्थितियां निर्माण भी हों, तब पहले यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यात्रा के समय सुरक्षा जागरूकता लेने संबंधी विषयों की और भी जानकारियां प्राप्त कीं और ड्राइवरों को सलाह भी दी।

Ad

यह भी पढ़ें… बस अग्निकांड : यात्री द्वार से भागा बस चालक

वाई. नागिरेड्डी ने आरटीसी की सुपर लग्जरी बसों, एसी स्लीपर कम सीटर बसों, राजधानी सुपर लग्जरी बसों आदि का जायजा लिया तथा दुर्घटना के समय बाहर निकलने के लिए एमर्जेंसी डोर, खिड़कियों के कांच तोड़ने के उपकरणों, अग्निशमक उपकरणों आदि की जांच भी की। उन्होंने बसों में फॉयर सेफ्टी, फॉयर डिटेंक्शन अलॉर्म, फॉयर सप्रेशन सिस्टम की कार्यशैली की भी जांच की। उन्होंने बसों से आपात परिस्थितियों में यात्रियों को सुरक्षित बाहर कैसे निकाला जाए, इसके स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल पद्धति पर अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button