साइबराबाद में वेश्यावृत्ति के खिलाफ नकेल कस रही पुलिस

हैदराबाद, साइबराबाद की महिला एवं बाल सुरक्षा विंग द्वारा क्षेत्र में वेश्यावृत्ति, छेडखानी, बाल तस्करी के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। विंग की डीसीपी के. सृजना ने बताया कि पिछले सप्ताह भर के दौरान वेश्यावृत्ति में लिप्त 10 आरोपियों के अलावा 1 ट्रांसजेंडर को भी गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में 1 युवती को बचाया गया और 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े: साइबराबाद पुलिस ने दी पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि

सप्ताह भर में शी टीम ने 135 डिकॉय ऑपरेशन्स चलाते हुए 55 मनचलों को छेड़खानी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसके अलावा शीटीम को विभिन्न जरियों से 25 शिकायतें भी की गई। परिवार परामर्श सेंटर में पति-पत्नी के बीच के 26 झगड़ों को निपटाते हुए उन्हें फिर से साथ रहने को लेकर प्रेरित किया गया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




